दुकान को सील करते मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की टीम के सदस्य।

यूनिक समय, मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की टीम ने बिना मानचित्र स्वीकृति कराए तीन निर्माणाधीन दुकानों को सील कर दिया। प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार वाद संख्या 462/2022-23 प्राधिकरण बनाम बालकृष्ण चतुर्वेदी पुत्र पुरुषोत्तम लाल चतुर्वेदी शांति नगर (प्रताप नगर) महोली रोड तोड़ागढ़ आश्रम के पास पूर्व निर्मित व अध्यासित भूखण्ड के अग्रभाग में लगभग 50 वर्गमीटर में तीन दुकानों का बिना मानचित्र स्वीकृत कराये निर्माण कर लिया था। इस मामले में प्राधिकरण द्वारा अधिनियम 1973 की धारा 27 (1). 28 (1) व 28 (2) के अन्तर्गत कार्यवाही प्रस्तावित की गई।

प्राधिकरण की टीम ने आदेशों का उल्लंघन मानते हुए  दकान को करा सील -Mathura News

प्राधिकरण के अभियन्ता द्वारा मौके पर कई बार निर्माण कार्य बंद कराया गया । निर्माणकर्ता को मानचित्र स्वीकृत कराने एवं अपना पक्ष रखने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान किये गये परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा न तो शमन मानचित्र प्रस्तुत किए और न ही स्थल पर निर्माण कार्य बंद किया गया। इस प्राधिकरण के आदेशों का उल्लंघन मानते हुए सक्षम अधिकारी द्वारा सीलबंद करने के आदेश पारित किए।

यह भी पढ़े : वर्ष में एक दिन होती है बांकेबिहारी की मंगला आरती

अधिकारी प्रसून द्विवेदी के निर्देशन में प्राधिकरण के अवर अभियन्ता अशोक चौधरी, अनिल सिंघल, सुनील राजोरिया व प्रवर्तन दल ने थाना कोतवाली की पुलिस चौकी बाग बहादुर के सब इस्पेक्टर वीरेन्द्र सिंह समेत पुलिस बल के सहयोग से निर्माण परिसर को सील किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*