Tech News: Google Pay का बड़ा धमाका; लॉन्च किया ‘Flex’, अब बिना फिजिकल कार्ड UPI के जरिए मिलेगा क्रेडिट

Flex by Google Pay लॉन्च

यूनिक समय, नई दिल्ली। टेक दिग्गज गूगल ने भारतीय यूजर्स के लिए क्रेडिट कार्ड और लोन की प्रक्रिया को बेहद आसान बनाने के लिए ‘Flex by Google Pay’ लॉन्च किया है। यह एक डिजिटल को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड अनुभव है, जो विशेष रूप से उन करोड़ों भारतीयों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिनकी पहुंच अभी तक पारंपरिक क्रेडिट कार्ड तक नहीं थी। इस पहल के तहत पहला प्रोडक्ट ‘Google Pay Flex Axis Bank Credit Card’ है, जिसे एक्सिस बैंक के सहयोग से पेश किया गया है।

क्या है ‘Flex by Google Pay’?

आसान शब्दों में कहें तो ‘फ्लेक्स’ एक UPI-आधारित डिजिटल क्रेडिट कार्ड है। यह RuPay नेटवर्क पर काम करता है और पूरी तरह से Google Pay ऐप के भीतर ही मौजूद रहता है। इसके लिए आपको किसी प्लास्टिक कार्ड या कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं है। यह क्रेडिट की शक्ति को UPI की सुविधा के साथ जोड़ देता है।

प्रमुख विशेषताएं और फायदे:

कार्ड के लिए आवेदन करने से लेकर अप्रूवल तक की पूरी प्रक्रिया Google Pay ऐप में केवल कुछ मिनटों में पूरी हो जाती है। मंजूरी मिलते ही आप तुरंत खरीदारी शुरू कर सकते हैं। चूँकि यह RuPay नेटवर्क पर आधारित है, इसलिए आप किसी भी दूकानदार के पास मौजूद QR कोड को स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे आप अपने बैंक खाते (UPI) से करते हैं।

गूगल और एक्सिस बैंक ने एक नया रिवॉर्ड सिस्टम पेश किया है। इसमें ट्रांजेक्शन करने पर आपको ‘स्टार’ मिलते हैं। 1 स्टार की कीमत 1 रुपये के बराबर है, जिसे भविष्य के किसी भी भुगतान में तुरंत रिडीम (Redeem) किया जा सकता है। यूजर्स के पास अपना बिल पूरा चुकाने या उसे आसान EMI में बदलने का विकल्प होगा। यूजर सीधे ऐप के जरिए ही अपनी स्पेंडिंग लिमिट तय कर सकते हैं, पिन बदल सकते हैं या कार्ड को ब्लॉक/अनब्लॉक कर सकते हैं।

क्रेडिट पहुंच को आसान बनाना ही लक्ष्य

गूगल के अनुसार, भारत में केवल 5 करोड़ लोगों के पास क्रेडिट कार्ड है। ‘फ्लेक्स’ के जरिए कंपनी इस अंतर को पाटना चाहती है। वर्तमान में यह फीचर रोलआउट होना शुरू हो गया है। जो यूजर्स इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं, वे Google Pay ऐप में जाकर ‘Waitlist’ में शामिल हो सकते हैं। आने वाले महीनों में इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Breaking News: नीतीश कुमार का ‘हिजाब विवाद’ गहराया; जायरा वसीम के बाद अब जावेद अख्तर ने भी घेरा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*