सड़क हादसे में किशोरी की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

चंदौसी। चंदौसी-बदायूं रोड स्थित संत निरंकारी भवन के पास टाटा 407 ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार किशोरी की मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुुआ था। पुलिस ने टाटा 407 को कब्जे में चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने किशोरी का शव पोस्टमार्टम को भेजा है। हयात नगर थाने के गांव चिरौली भवन निवासी रिजवान यहां कोतवाली के मोहल्ला लक्ष्मनगंज में किराये पर रहता है। उसकी ससुराल जनपद बदायूं के कस्बा व थाना फैजगंज बेहटा में है। चार दिन पूर्व रिजवान की साली रीना (16) पुत्री भूरे खां यहां उसके पास आई हुई थी। शुक्रवार की सुबह रिजवान बाइक से साली रीना को छोड़ने उसके गांव जा रहा था। जब चंदौसी-बदायूं मार्ग स्थित संत निरंकारी भवन के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रही टाटा 407 ने टक्कर मार दी। चालक टक्कर मारकर टाटा 407 को वहां से भगा ले गया।

टक्कर लगने से बाइक पर सवार किशोरी रीना की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुुंची और भाग रही टाटा 407 को फैजगंज बेहटा पुलिस को सूचना की। पुलिस चालक व वाहन को कब्जे में ले लिया। पुलिस रीना के शव को सरकारी अस्पताल ले आई। कुछ देर बाद फैजगंज बेहटा से रीना के परिजन अस्पताल आ गए। जिनमें कोहराम मचा हुआ था। मां हरमूनन समेत सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम को भेजा है। प्रभारी निरीक्षक धर्मपाल सिंह ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर चालक को पकड़ लिया है। तहरीर मिलने पर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*