तनाव: ईसाइयों की प्रेयर हाउस में धर्मांतरण का आरोप,​ भिड़ंत में कई घायल

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के ताहिरपुर इलाके में ईसाई समुदाय की प्रार्थना घर में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, तोड़फोड़ के दौरान हुए झगड़े में कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है। पूरा मामला रविवार का बताया जा रहा है। उधर, दूसरे पक्ष का कहना है कि यहां पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है और जांच जारी है। इलाके में संभावित बवाल के मद्देनजर मौजूद अन्य धार्मिक स्थलों खासकर चर्च पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की कर दी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ताहिरपुर में रविवार की सुबह एक प्रार्थना घर में जमकर हंगामा हुआ तोड़फोड़ की गई और कुछ लोग इस झगड़े में घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ताहिरपुर में सतपाल भाटी नाम के एक शख्स ने अपने घर की निचली मंजिल पर एक प्रार्थना घर बनाया हुआ है, जहां हर रविवार लोग आकर सत्संग करते हैं।

इस पर सतपाल भाटी का कहना है कि हमारा ये सत्संग पिछले 10-12 साल से चल रहा है, लेकिन पहली बार कुछ लोगों की भीड़ ‘जय श्रीराम’ और ‘हिन्दू राष्ट्र’ का नारा लगाते हुए आई और उन्होंने हमारे ऊपर हमला कर दिया। इस दौरान हमारे पवित्र ग्रंथ को भी उछालने की कोशिश की। विरोध के दौरान हमारे 5 लोग घायल भी हो गए।

वहीं, दूसरे पक्ष ने भी पुलिस में दी शिकायत बताया कि इस जगज पर हिंदू-देवी देवताओं के खिलाफ अपशब्द बोले जा रहे थे। धर्मांतरण करवाया जा रहा था और यहां मौजूद लोगों ने हमें जान से मारने की धमकी देते हुए हमारे ऊपर हमला भी किया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दो मामले दर्ज किए हैं। उधर, संभाविल बवाल के मद्देनजर इलाके में मौजूद अन्य धार्मिक स्थलों खासकर चर्च पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*