टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए बढ़ी टेंशन, अब दीपक चाहर भी हुए चोटिल

deepak chahar

इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच से पहले हुए ट्रेनिंग सत्र के दौरान दीपक चाहर का टखना मुड़ गया था, जिसके चलते ही वह पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाए थे. दीपक चाहर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बतौर स्टैंड बाय चुना गया था

टी20 वर्ल्ड से पहले भारतीय टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी इंजरी का शिकार हो गए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच से पहले हुए ट्रेनिंग सत्र के दौरान दीपक चाहर का टखना मुड़ गया था, जिसके चलते वह पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाए थे. गौरतलब है कि लखनऊ में खेले गए पहले वनडे में भारत को नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था. दीपक की चोट भारत के लिए चिंता का सबब है. पहले ही जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा भी चोटिल होने के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के लिए दीपक चाहर भी दावेदारों में शामिल हैं. लेकिन अब उनका वर्ल्ड कप खेलने का सपना अधूरा रह सकता है.चयन मामलों की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘दीपक का टखना मुड़ गया है लेकिन यह इतना गंभीर नहीं है. हालांकि कुछ दिन का आराम की सलाह दी जा सकती है. इसलिये यह टीम प्रबंधन का फैसला होगा कि वे दीपक को खिलाने का जोखिम लेना चाहेंगे या नहीं क्योंकि वह टी20 विश्व कप के लिये स्टैंड बाई सूची मेशामिल है. लेकिन अगर वहां जरूरत होगी तो यह प्राथमिकता होगी.

वर्ल्ड कप के लिए स्टैंड बाय हैं दीपक

तेज गेंदबाज दीपक चाहर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बतौर स्टैंड बाय चुना गया था. दीपक चाहर एशिया कप में भी स्टैंडबाय थे, लेकिन आवेश खान के अस्वस्थ होने के बाद उन्हें स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में आयोजित टी20 सीरीज में दीपक आयोजित टी20 सीरीज में दीपक चाहर का कमाल देखने को मिला था. पहले टी20 मैच में उन्होंने अर्शदीप के साथ मिलकर अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी थी. दीपक चाहर बल्ले से भी  योगदान देने में माहिर हैं,

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*