पुणे में भयानक हादसा: एक झटके में गिरा लोहे का पूरा स्लैब, यूं फंसे रहे मजदूरों के शव

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में रात एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक निर्माणाधीन मॉल के दौरान लोहे का स्लैब गिर गया और 5 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 से ज्यादा युवक इसमें गंभीर रुप से घायल होने की खबर है। हादसे की जानकारी म‍िलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत काम बचाव शुरू किया गया। मलबे में दबे बाकी के लोगों को निकाल लिया गया। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है। बता दें कि अभी मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। क्योंकि कुछ की हालत सीरियस बताई जा रही है। देखिए इस हादसे की दर्दनाक तस्वीरें…

pune yerwada under construction mall collapsed and five laborers died in yerawada kprदरअसल, यह भयानक हादसा पुणे के येरवडा इलाके के शास्त्री नगर में एक न‍िर्माणाधीन इमारत में ये हादसा हुआ। जहां एक निर्माणाधीन मॉल में करीब 10 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान मॉल का स्टील स्ट्रक्चर गिर गया और सारे मजदूर उसकी चपेट में आगर नीचे दब गए। फायर ब्रिगेड के जवानों ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला। लेकिन पांच मजूदर तब तक दम तोड़ चुके थे।

pune yerwada under construction mall collapsed and five laborers died in yerawada kpr

बता दें कि इस भयानक हादसे में मारे गए सभी सभी मजदूर बिहार के बताए जा रहे हैं। जो एक मॉल के निमार्ण में काम कर रहे थे। बताया जा रहा कि इमारत में देर रात तक काम चल रहा था, तभी अचानक इसके बेसमेंट में लोहे का भारी भरकम स्लैब ढह गया।

pune yerwada under construction mall collapsed and five laborers died in yerawada kpr

वहीं अधिकारियों ने इमारत गिरने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर राहुल श्रीराम ने बताया 16 एमएम के लोहे के सरिए से जाली बनाई गई थी। इसी जाली के सहारे खड़े होकर मजदूर काम कर रहे थे तभी हादसा हो गया। सरिया मजदूरों के शरीर में घुस गया, जिससे सात मजदूरों की मौत हो गई।

इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुणे के डीसीपी रोहिदास पवार ने बताया कि निर्माण के दौरान जो सावधानियां बरतनी चाहिए थीं, शायद वह नहीं बरती गईं, जिसके चलते यह हादसा हो गया।

बताया जा रहा कि हादसे की जानकरी लगते ही स्थानीय विधायक सुनील टांगरे भी मौके पर पहुंचने वाले हैं। उन्होंने इस दौरान कहा कि मुझे जहां तक जानकारी मिली है कि इस निमार्णधीन इस बिल्डिंग में 24 घंटे से लगातार काम चल रहा था। हो सकता है कि ज्यादा समय से काम करने से मजदूर थक गए हो, हो सकता है कि इसके कारण भी यह हादसा हुआ हो।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*