एक भैंसे के आतंक से पूरा गांव हलकान, भूखे—प्यासे घर की छतों पर चढ़े हैं लोग

पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत के बिलसंडा थाना क्षेत्र के तिलसंडा हसौआ गांव में एक भैंसे पूरे गांव में आतंक मचा रखा है। लोग उसके आतंक से हलकान हैं। ये भैंसा अपने मालिक के यहां छूटकर खेतों में पहुंच गया। अब उसको पकड़ने जाने वाले पर हमला कर देता है, जो भी उसके करीब जाता है, उसे मारकर धायल कर देता हैं, यही नहीं इस भैंसे का इतना आंतक हो गया है कि लोग अपने घरों की छत पर रहने को मजबूर हो रहे हैं।

pilibhit buffalo

भैसे के आतंक से ग्रामीण भूखे-प्यासे छतों और टीन शेड के ऊपर रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची तो लोग टीन शेड के ऊपर परिवार सहित चढ़े दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि हिंसक भैंसे के हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। साथ ही काम काज भी प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और वन विभाग कुछ नहीं कर रहा है। भैंसे की वजह से गांव में दहशत का माहौल है।

ग्रामीणों ने जब हिंसक भैंसे को चीखता चिल्लाता दौड़ता हुआ आते देखा, तभी लोगों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए और छतों पर चढ़ गए। जिन लोगो के कच्चे मकानों में दरवाजा नहीं था, वो लोग एक-दूसरे के घरों में जाकर छुप गए और अपनी जान बचाई। गांव के रहने वाले उमेश की माने तो हिंसक भैंसे ने उसके घर पर धावा बोल दिया। आनन-फानन में उमेश ने परिवार सहित टीन शेड के ऊपर चढ़कर जान बचाई।

घायल उमेश का कहना है कि मदद के लिए उसने वन विभाग और पुलिस को भी फोन कर सूचना दी। मगर उसे किसी प्रकार की मदद नहीं मिली। उमेश का यह भी कहना हैं की वो 36 घंटे से भूखा प्यासा रहा, जब हिंसक भैंसा तालाब में पानी पीने चला गया तभी वह नीचे उतरा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है की वो लोग अपने खेतों में कामकाज करने नहीं जा रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*