वेस्ट यूपी और उत्तराखंड में नटवर्क को मजबूत कर रहे थे आतंकी

terrorists

आतंकी अब्दुला तल्हा ने भी सहारनपुर जनपद में ली थी शरण, अहसान ने लुकमान, शहजाद, अलीम, कारी मुख्तार को दी थी ट्रेनिंग
यूपी एटीएस द्वारा आठ संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। आतंकी संगठन अलकायदा इंडियन सब कांटिनेंट या अलकायदा-बर्र-ए-सगीर और सहयोगी आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन काफी समय से वेस्ट यूपी और उत्तराखंड में नेटवर्क को मजबूत कर रहा था। इसके लिए आतंकियों ने सहारनपुर और हरिद्वार को अपना केंद्र बनाया था, जहां पर स्थानीय लोगों की मदद से आतंकी रह रहे थे।
एटीएस के मुताबिक, सहारनपुर के गागलहेड़ी क्षेत्र के निवाली अलीम की मुलाकात बांग्लादेशी आतंकी अहसान और मुफक्किर से हुई थी। अलीम ने ही लुकमान से भी दोनों की मुलाकात कराई। जिसके बाद अहसान ने लुकमान को अपने संगठन से जोड़ लिया। बकायदा इसके लिए उसे ट्रेनिंग भी दी गई थी। इसके बाद लुकमान की मुलाकात संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकी अब्दुला तल्हा से हुई। तल्हा को लुकमान ने सैय्यद माजरा के एक मदरसे में शिक्षक नियुक्त कराया, जहां पर वह 11 माह तक रहा और कई अन्य लोगों को भी आतंकी संगठन को जोड़ा। यही नहीं इसके साथ ही कई अन्य गांव में भी सक्रिय रहा।

कई बार विदेश से भी हुई फंडिंग

आतंकी तल्हा ने आतंकी गतिविधियों को सक्रिय करने के लिए विदेश से भी फंडिंग कराई थी। देवबंद निवासी जाहीरपुर निवासी कामिल भी आतंकियों के संपर्क में आ गया था। उसने तल्हा और बांग्लादेशी आतंकी अलीनूर को समेलपुर में एक मकान किराए पर दिलाया था। यही नहीं तल्हा ने कामिल के एकाउंट में विदेशों से फंडिंग कराई थी। जिसका सबूत भी एटीएस को मिल गया था।

हरिद्वार में बनाया था सुरक्षित ठिकाना

सहारनपुर में अक्सर एटीएस की कार्रवाई होती रहती थी। जिस कारण आतंकियों को अपने पकड़े जाने का डर रहता था। इसलिए बांग्लोदशी आतंकियों ने सहारनपुर से ही सटे हरिद्वार को अपना सुरक्षित ठिकाना बनाया। इसके लिए हरिद्वार के नगला निवासी मुदस्सिर को संगठन से जोड़ा गया। मुदस्सिर ने बांग्लादेशी आतंकियों को हरिद्वार से सटे सलेमपुर में एक मकान किराए पर दिलाया था। इसके लिए उसे 80 हजार रुपये भी मिले थे।

शामली : चौसाना में बम ब्लास्ट का आरोपी रहा शहजाद

– एटीएस ने शामली के नाईनंगला गांव निवासी शहजाद को सहारनपुर से किया गिरफ्तार
– गत 14 सितंबर 2021 को भाजपा बूथ अध्यक्ष की दुकान पर बम ब्लास्ट का है आरोपी
विगत 14 सितंबर 2021 को चौसाना पुलिस चौकी के सामने भाजपा के बूथ अध्यक्ष की दुकान पर बम धमाका करने के आरोपी शहजाद पुत्र इसरार निवासी नाईनंगला नवीन को एटीएस ने बांग्लादेश के किसी संगठन से तार जुड़े होने के कारण सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। शहजाद अपने बांग्लादेशी साथियों के साथ मिलकर भोपाल में छिपकर रह रहा था। बता दें कि आरोपी अप्रैल माह 2022 से कोर्ट से बैल पर चल रहा था।
चौसाना पुलिस चौकी के सामने स्थित भाजपा के बूथ अध्यक्ष कंवरपाल उर्फ घूसू की इलैक्ट्रिक दुकान पर 14 सितम्बर 2021 को थैले में बम रखकर ब्लास्ट किया था। लेकिन ब्लास्ट में कोई नुकसान नही हो सका था। पुलिस की दबिश में आरोपी सहारनपुर के मदरसे से फरार हो गया था। जिसके बाद शहजाद पुत्र इसरार ने 27 अक्टूबर को कोर्ट में सरेंडर किया था। पुलिस पूछताछ में शहजाद ने बताया था कि शहजाद,दाउद निवासी नाईनंगला नवीन व हैदर व तैमूर निवासी ग्राम बल्लामाजरा ने मिलकर लॉकडाउन 2020 में ब्लास्ट का ट्रायल चौसाना बल्लामाजरा के जंगल में में किया था। 18 अप्रैल 2022 को शहजाद जमानत पर जैल से बाहर चल रहा था। शहजाद ने कारी की दीनी तालीम मुंडेट के एक मदरसे में हुआ था। सोमवार को शहजाद को एटीएस ने बांग्लादेशी संगठन से जुड़े लोगों के साथ सम्पर्क के कारण सहारनपुर के मदरसे से गिरफ्तार किया है। शहजाद की गिरफ्तारी के बाद क्षैत्र में हड़कंप मचा हुआ है। थानाध्यक्ष झिंझाना हरीश राजपूत ने शहजाद की गिरफ्तारी होने की पुष्टि की है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*