
यूनिक समय, नई दिल्ली।अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने दिल्ली-एनसीआर के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी आज 11 अगस्त को दिल्ली के एरोसिटी (IGI एयरपोर्ट के पास) में अपना दूसरा शोरूम और एक्सपीरियंस सेंटर खोलने जा रही है। इससे पहले, मुंबई के बीकेसी में टेस्ला ने अपना पहला सेंटर शुरू किया था। दिल्ली में शोरूम का खुलना भारत में कंपनी के तेजी से विस्तार की योजना को दर्शाता है।
टेस्ला मॉडल Y की बिक्री होगी
दिल्ली के इस नए शोरूम में ग्राहक टेस्ला की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y को देख, टेस्ट ड्राइव कर और खरीद सकते हैं। यह SUV पूरी तरह से तैयार यूनिट (CBU) के रूप में भारत में आयात की जा रही है।
टेस्ला मॉडल Y दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी:
रियर-व्हील ड्राइव: यह वेरिएंट 500 किलोमीटर तक की रेंज देता है।
लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव: यह वेरिएंट 622 किलोमीटर तक की लंबी रेंज देता है।
यह इलेक्ट्रिक SUV 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 6 सेकंड से भी कम समय में पकड़ सकती है, जिसकी टॉप स्पीड 201 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 19-इंच के क्रॉसफ्लो अलॉय व्हील लगे हैं।
टेस्ला का भारत में भविष्य
भारत में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और टेस्ला का दिल्ली में शोरूम खोलना इस बात का संकेत है कि कंपनी यहां एक मजबूत और लंबी अवधि का कारोबार स्थापित करना चाहती है। अब दिल्ली-एनसीआर के ग्राहकों को टेस्ला का अनुभव लेने और खरीदारी करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें:- देशभर में मॉनसून का कहर जारी, मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल में जारी किया रेड अलर्ट
Leave a Reply