शिवसेना में ठाकरे हुए शामिल: सियासत में हुआ बहुत बदलाव

मुंबई: महीने भर बाद अब महाराष्ट्र सरकार गठन को लेकर सियासत थम चुकी है और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। आपको बता दे पिछले 5 दिनों में महाराष्ट्र की सियासत में बहुत से बदलाव देखने को मिले है। ये बदलाव सिर्फ राजनीतिक पार्टियों या सरकार में ही नहीं बल्कि उन परिवारों में भी देखने को मिला, जिनके चारों तरफ महाराष्ट्र की राजनीति पिछले तीन दशकों से घूम रही है. आपको बता दे की अभी कुछ दिन पूर्व एनसीपी में बिखराव हो गया था. एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बगावत करके अजित पवार ने भाजपा को समर्थन दे दिया था लेकिन बाद में शाम होते होते उन्होंने घर वापसी के संकेत दे दिए और साबित कर दिया की उनके लिए पार्टी से ज्यादा महत्व परिवार का है. इस बात का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि परिवार वालों से मिलने के कुछ घंटों के भीतर ही अजित पवार (Ajit Pawar) ने उप मुख्यमंत्री पद की कुर्सी से इस्तीफा दे दिया था.

कल उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में देश भर के दिग्गज नेता शामिल थे। उनमे से एक मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी थे . राज ठाकरे वहीं नेता हैं जिन्होंने उद्धव की शिवसेना में ताजपोशी के खिलाफ पार्टी और परिवार दोनों से बगावत कर दी थी. शाम होते-होते मुंबई के शिवाजी पार्क से जो तस्वीरें आईं वे कुछ और ही इशारा कर रही थीं राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में पहली कतार में दिग्गज नेताओं के साथ बैठे थे. इस तस्वीर से लोग अनुमान लगा रहे है शायद राज ठाकरे घर वापसी का मन बना रहे है। और क्या अजित पवार की तरह घर वापसी करेंगे।

वैसे तो उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे में कोई सीधी बात नहीं हुई है लेकिन परिवार के कुछ लोगों ने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे को एक साथ लाने की कोशिशें तेज कर दी हैं. इस काम में परिवार और पार्टी के साथ-साथ फिल्म और राजनीति से जुड़े लोग भी पहल कर रहे हैं. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने भी ट्विट कर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे को एक साथ आने को समय की जरूरत बताया है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*