जमानत रोकने को बरसाना पुलिस ने खिलाफ साख्य पेश किये
बरसाना। दो साल से शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले सिपाही ने पुलिस की गिरफ्तारी से बचने को कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है। वहीं अग्रिम जमानत रोकने को बरसाना पुलिस ने सिपाही के खिलाफ साख्य प्रस्तुत किए हैं।
विदित हो कि बरसाना थाना में तैनात सिपाही सतीश ने उड़ीसा की महिला से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हो गयी। दोस्ती के दौरान दोनों में अंतरंग वार्तालाप शुरू हो गया।आरोपी सिपाही ने महिला को शादी करने का झांसा देकर उसके जिस्म से खेलता रहा। जब महिला ने सिपाही पर शादी का दबाब बनाया तो सिपाही ने महिला को दुत्कार कर भगा दिया। दो साल से महिला थाने से लेकर अधिकारियों के चक्कर लगाती रही। दो साल बाद महिला की सुनबाई एसएसपी शलभ माथुर ने की ओर महिला की शिकायत पर मुकदमा पँजिकृत कर सिपाही को बर्खास्त कर दिया। आरोपी सिपाही ने तीन दिन पहले मथुरा की कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई । कोर्ट के द्वारा सिपाही के खिलाफ मुकदमा की रिपोर्ट मांगी तो इसपर थाना प्रभारी ने आरोपी सिपाही के विरुद्ध साख्य एकत्र कर जमानत अर्जी रोकने की रिपोर्ट भेजी है
Leave a Reply