मथुरा। जनपद में सरकारी योजनाओं का लाभ केवल अपात्रों को ही मिल रहा है जबकि असली पात्रों को तो अभी तक इन योजनाओं की जानकारी तक नही है। ऐसे लोगों को सरकार ने वोट डालने का अधिकार तो दिया है लेकिन इन्हें सरकारी योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है। आखिर क्यों ? ऐसा ही नजारा मथुरा विकास खंड के गांव जोनाई देखने को मिला। जहां गरीब परिवार अब भी फूस की बनी झोपड़ी में रहकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। न तो उनके पास खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर है न ही शौचालय बना और न ही उन्हें अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला है। देखा जाए तो उनके घरों में उजाला करने के लिए बिजली तक नही है। उनके घरों में आज भी दीये जलते हैं।
जोनाई निवासी माया देवी ने बताया कि उसको पता नहीं है कि कोई योजना मकान बनवाने की चल रही है या शौचालय बनवाने की। उनको किसी ने नहीं बताया है। जब ऊर्जा मंत्री के गृह जनपद ही नहीं बल्कि उनका निर्वाचन क्षेत्र भी है। उनके क्षेत्र के लोग अंधेरे में रहे तो प्रदेश के अन्य जिलों का क्या हाल होगा। जोनाई के पात्र माया देवी के पास अपना कोई पक्का मकान भी नहीं है और उनकी घास फूंस की झौंपड़ी में सरकार की नि:शुल्क बिजली योजना के तहत विद्युत कनैक्शन लगा है। उसने बताया कि वह शौच करने के लिए आज भी सुबह शाम खेतों में ही जाती है। गांव प्रधान ने भी उनको इन योजनाओं के बारे में नहीं बताया।
Leave a Reply