ओडिशा के भुवनेश्वर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया, लेकिन घटना ऐसी थी कि 45 लोगों की जान उनके हलक में आ गई। यहां एक बस नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़कर नदी के ऊपर लटक गई। मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया है। बस को हटाया गया है।
जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार की है। यहां के अंगुल से भुवनेश्वर जा रही एक बस में सवार 45 यात्री उस समय बाल-बाल बच गए, जब बस ओडिशा के कटक जिले में बांकी के पास बाढ़ ग्रस्त महानदी की रेलिंग से टकरा गई। इसके बाद आधी बस पुल से लटक गई। सूचना पर जिला पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यात्रियों को बस की खिड़कियों से बाहर निकाला गया। जांच में सामने आया है कि हादसा ड्राइवर के वाहन से नियंत्रण खोने के बाद हुआ। भीषण हादसे के बाद बस पुल की टूटी हुई रेलिंग से नीचे लटक गई, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। परिवहन विभाग और पुलिस की टीम हादसे के कारणों का पता लगा रही है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। अगर बस नदी में गिर जाती तो यह एक बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने बताया कि बड़े हादसे की आशंका इसलिए और ज्यादा थी, क्योंकि नदी में इस वक्त बाढ़ आ रखी है। दूसरी ओर अधिकारी बस के ड्राइवर से पूछताछ कर रहे हैं।
Leave a Reply