यातायात सप्ताह का किया समापन, मृतकों को श्रद्धासुमन

मथुरा: यातायात सप्ताह का शुभारंभ जिस उत्साह के साथ हुआ समापन मृतात्माओं को श्रद्धासुमन के गमगीन माहौल में हुआ। सुबह यातायात पुलिसकर्मियों ने शहर में यातायात रैली निकाली। शुभारंभ एसएसपी शलभ माथुर ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुलिस लाइन में आकर समाप्त हुई। सायंकाल टैंक चौराहा पर सड़क दुर्घटनाओं में मरने वाले लोगों को कैंडल जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इसमें एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, एसपी क्राइम अशोक कुमार मीणा, सीओ सिटी राकेश कुमार, कोतवाल अवधेश प्रताप सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन मनोज मिश्रा, सीओ यातायात विनय सिंह चौहान आदि मौजूद रहे। इधर एनसीसी 11 उप्र बटालियन एनसीसी के शिविर में कैडिटों को एसपी यातायात डा. ब्रजेश कुमार सिंह, एआरटीओ प्रथम राजेश कुमार सिंह, द्वितीय मनोज कुमार मिश्रा ने यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। सीओ यातायात विनय सिंह चौहान ने बताया कि अब एक जुलाई 2019 से बिना हेलमेट लगाये पेट्रोल नहीं मिलेगा । जिला चिकित्सा संस्थान से आए अखिलेश दीक्षित, बिहारी लाल शर्मा और सतीष चन्द ने एड्स और टीबी से फैलने वाले रोगों के बारे में समझाया । संचालन में डिप्टी कैम्प कमांण्डेट कर्नल हरी कृष्ण राना, सूबेदार मेजर कुलवन्त सिंह, कैम्प एडजुटेंट कैप्टन एसपी सक्सैना, ले. पीके कौशिक, ले. गोविन्द, लेफ्टिनेट नूतन कुमार, ले. सुरेन्द्र कुमार, कैप्टन कोमल सिंह, उमा शंकर राही उपस्थित रहे ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*