रात एक बजे पुलिस ने फोन करके दी एक्सीडेंट की सूचना, चकनाचूर हो गई कार, कार में सवार अन्य किसी को कुछ नहीं हुआ, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, तोरा पुलिस चौकी घेरी
आगरा। 21 वर्षीय युवती रात में घर से पार्टी में जाने की कहकर निकली थी। रात दस बजे उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। रात एक बजे घरवालों को एक्सीडेंट की सूचना मिली। परिजन इमरजेंसी पहुंचे तो बेटी की लाश मिली। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली से खफा परिजनों ने शनिवार को ताजगंज थाने की तोरा पुलिस चौकी का घेराव किया।
बसई खुर्द (ताजगंज) निवासी 21 वर्षीय पूनम पाठक की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। पूनम के पिता हलवाई हैं। परिजनों ने तोरा पुलिस चौकी का घेराव किया। वे आक्रोशित थे। हत्या का आरोप लगा रहे थे। सवाल कर रहे थे कि जब कार चकनाचूर हो गई। उनकी बेटी की मौत हो गई। कार में सवार तीन युवकों को कुछ क्यों नहीं हुआ। वे कहां हैं। पुलिस उनके बारे में बताए।
पूनम के परिजनों ने बताया कि बेटी शुक्रवार रात नौ बजे घर से यह कहकर निकली थी कि दोस्त की बर्थडे पार्टी में जा रही है। रात दस बजे करीब मां रामदेवी ने बेटी का मोबाइल मिलाया। मोबाइल बंद था। घरवालों को चिंता हुई। उसकी तलाश में जुट गए। परिजनों के अनुसार रात एक बजकर नौ मिनट पर पुलिस का फोन आया। बताया कि बेटी का एक्सीडेंट हो गया है। उसे एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भेजा है। परिजन इमरजेंसी पहुंचे। बेटी की लाश मिली। यह देख उनके होश उड़ गए। एक्सीडेंट कहां हुआ था यह जानने परिजन शनिवार को ताजगंज थाने पहुंचे। वहां से उन्हें तोरा पुलिस चौकी भेजा गया। तोरा पुलिस चौकी पर मिले पुलिस कर्मियों ने बताया कि रात को जेपी होटल के निकट कार का ट्रक से एक्सीडेंट हुआ था। कार में सवार युवक नशे में था। वह जख्मी हुआ था। उसे इलाज के लिए पास ही एक नर्सिंग होम में भेज दिया था। युवती गंभीर थी इसलिए इमरजेंसी भेजा था।
परिजन पुलिस की प्रारंभिक जांच से संतुष्ट नहीं है। उनका कहना है कि कार की हालत देखने से ऐसा नहीं लगता कि अंदर जो बैठा होगा बच जाएगा। उनका आरोप है कि रात में बेटी के साथ तीन युवक थे। उन्होंने बेटी के साथ कुछ गलत किया है। मामला हत्या है। पुलिस ने घटना को गँभीरता से नहीं लिया।
हंगामा होना पर खंगाले सीसीटीवी
पुलिस पहले मामले को एक्सीडेंट का मान रही थी। परिजनों ने चौकी का घेराव किया। हंगामा किया तो पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू की। पुलिस अब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
Leave a Reply