
संवाददाता
मथुरा। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मथुरा इकाई द्वारा पन्ना पोखर स्थित चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को ऊनी वस्त्र, टोपा, मौजा, हाथ के गिल्व्स ,मिठाई, समोसा, बिस्कुट के पैकेट एवं अन्य सामान वितरित किए।
राष्ट्रीय संयोजक (संगठन) अजयकांत गर्ग ने कहा कि अब ठंड चालू हो गई है। गरीब बच्चों को ऊनी कपड़ों की जरूरत थी। उनको गर्म वस्त्र वितरित किए हैं। उन्होंने इन बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाने के लिए चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल के संस्थापक सतीश शर्मा का भी सम्मान किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल मुकुट वाले, जिला महामंत्री अनुराग मित्तल प्रेस वाले, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ,ब्रज प्रदेश युवा शक्ति के महामंत्री पवन अग्रवाल, जिला महिला शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती अंकिता गोयल ,सुधीर गोयल एवं युवा शक्ति के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल (गणेश) आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply