मथुरा अंतरराज्यीय बस अड्डे की सौगात जल्द मिल सकती है, आ सकते मुख्यमंत्री

मथुरा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी मथुरा को अंतरराज्यीय बस अड्डे की सौगात दे सकते हैं। हाईवे पर बने नए बस अड्डे का लोकार्पण मुख्यमंत्री साल के अंत कर सकते हैं।

उनके साथ प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया भी लोकार्पण में शिरकत कर सकते हैं। मालूम हो कि तीन दिन पहले रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाने के दौरान मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर आईएसबीटी में ही उतरना था लेकिन अचानक बदलाव होकर वृंदावन पवनहंस पर उतरा था। अगर मुख्यमंत्री फिर आते हैं तो उनका यह 20वां दौरा होगा।

करीब 17 करोड़ रुपये से हाईवे पर गोकुल रेस्टोरेंट तिराहे के पास अंतरराज्यीय बस अड्डा बनकर तैयार हो गया है। बस अड्डे का लोकार्पण होना ही रह गया है। तीन दिन पहले परिवहन निगम के एमडी नवदीप रिनवा ने बस अड्डे का निरीक्षण करके कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे। एमडी का अचानक बस अड्डे का जायजा लेना लोकार्पण की तरफ ही इशारा कर रहा है।

दिसंबर के अंतिम सप्ताह में 26 या 27 को मुख्यमंत्री योगी अमृत महोत्सव व श्रीबांकेबिहारी दर्शन के लिए वृंदावन में आने की संभावना है। मुख्यमंत्री से अंतरराज्यीय बस अड्डे का लोकार्पण भी कराने की संभावना है। प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बताया कि उन्होंने लोकार्पण मुख्यमंत्री से कराने की बात कही। इतना जरूर है कि परिवहन निगम द्वारा लोकार्पण दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होने कराने की पूरी योजना तैयार कर चुका है।

नया अंतरराज्यीय बस अड्डा बनने से शहर को जाम से काफी हद तक राहत मिलेगी। शहर में बस अड्डे से बसें सवारी लेकर जाती हैं। बेतरतीब खड़ी इन बसों के कारण जाम भी लगता है। आए दिन लगने वाले जाम से लोगों काफी परेशान होते हैं। शहर के भूतेश्वर, महोली रोड, कृष्णानगर और गोवर्धन चौराहे पर जाम के हालत हो जाते थे। लेकिन अब हाईवे पर बनने वाले इस अंतरराज्यीय बस अड्डे से जाम के हालत नहीं बनेंगे। एआरएम नरेश चंद गुप्ता ने बताया कि बस अड्डा बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही लोकार्पण होगा।

बस अड्डे पर यह मिलेंगी सुविधा
200 बसों को खड़ा करने का बेड़ा।
28 दुकानें, कैंटीन।
एआरएम कार्यालय कक्ष।
डोर मैंट्री, गेस्ट हाउस।
दिव्यांगजनों के लिए अलग से रुकने की व्यवस्था।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*