राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां विदेश से आए दूल्हे को एयरपोर्ट पर उतरते ही पुलिस उठा ले गई। दूल्हे के इंतजार में पहले से ही पुलिस वहां तैनात थी। बताया जा रहा है कि वह चूरू जिले का रहने वाला है। फिलिपींस की रहने वाली युवती से शादी के बाद वह यहां पहुंचा था। उसके साथ उसकी नई-नवेली विदेशी दुल्हन भी थी लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। हालांकि कुछ ही देर बाद दुल्हन को छोड़ दिया गया। वह अपने देश वापस जाने की तैयारी में है। फिलहाल युवक हिरासत में है। उसके खिलाफ उसकी पहली पत्नी ने केस दर्ज कराया है।
Leave a Reply