
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। शहर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. निर्विकल्प अग्रवाल के अपहरण में फरार चल रहे इनामी बदमाश अनूप कुमार को एसटीएफ ने यूपी बार्डर से दबोच लिया।
उस पर करीब एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। एसटीएफ उसे मथुरा की अदालत में पेश करने के लिए ला रही थी, वह रास्ते में उसने लघुशंका का बहाना बनाकर गाड़ी से उतरा और पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली और भागने लगा। एसटीएफ के एएसपी आरके मिश्रा ने बताया कि यह घटना सुरीर कोतवाली क्षेत्र स्थित यमुना ए्क्सप्रेस वे की है।
पिस्टल छीनकर भागने पर बदमाश अनूप कुमार की घेराबंदी की गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जबकि एसटीएफ के दो सिपाही मनोज और राजन भी घायल हो ग्ए।सुरीर कोतवाली पुलिस के मुताबिक मथुरा और गौतमबुद्ध नगर थानों में अनूप कुमार के खिलाफ करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं।
Leave a Reply