महापौर और आयुक्त ने पार्षदों का दर्द सुना, सफाई न होने पर बीवीजी कम्पनी के कर्मचारियों को हिदायत

प्रमुख संवाददाता
वृंदावन। मथुरा-वृंदावन नगर निगम वृंदावन जोन कार्यालय में महापौर डा. मुकेश बंधु आर्य, आयुक्त अनुयय झा एवं उपसभापति राधाकृष्ण पाठक ने पार्षदों का दर्द सुना।

वार्ड 06 के पार्षद  पूर्णप्रिय भारती ने पानी की समस्या के निस्तारण,  सड़क निर्माण कार्य  की मांग की है। वार्ड  21 के पार्षद प्रतिनिधि  उत्तम बघेल ने ग्राम अक्रूर में अवैध अतिक्रमण व पेयजलापूर्ति की मांग की। वार्ड 41 पार्षद  पवन यादव ने  तराश मन्दिर क्षेत्र में नाला निर्माण कार्य, बरात घर बनाने एवं सड़क मरम्मत से सम्बन्धित मांग की । वार्ड 44 के पार्षद  लीला ठाकुर ने  सड़क मरम्मत एवं सफाई कराने का मुद्दा उठाया। वार्ड 49 के पार्षद जय शर्मा ने नलकूपों की री-बोरिंग कराने की  मांग की।

वार्ड63 के पार्षद पंकज अरोड़ा ने सड़कों की मरम्मत एवं कूड़ा घर बनाने की मांग की। वार्ड 67 के पार्षद राधाकृष्ण पाठक ने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं प्रेममन्दिर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग उठाई।  वार्ड 70 के पार्षद  वैभव अग्रवाल ने छोटी-छोटी गलियों की सफाई के लिए छोटी सीवर जैटिंग मशीन एवं सफाई कार्य कराने की मांग की। मनोनित पार्षद राजेश सारस्वत ने प्रकाश व्यवस्था कराने की मांग की।  मनोनीत पार्षद राहुल अधिकारी ने  रामानुज नगर में सड़क मरम्मत कराने का मुद्दा उठाया। नगर आयुक्त अनुयय झा ने वार्ड 70 में समुचित सफाई व्यवस्था न करने पर बीवीजी कम्पनी के कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी। कहा कि तीन दिन के अन्दर अगर सफाई व्यवस्था में सुधार नहंी हुआ तो कम्पनी को ब्लैक लिस्ट करते हुये भुगतान न किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने वृन्दावन  में आने वाले लाखों श्रद्धालुआेंं की सुविधार्थ के लिए सड़क मरम्मत, समुचित प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति व्यवस्था एवं समुचित सफाई व्यवस्था के लिये निर्देश दिए ।

बैठक में  अपर नगर आयुक्त  सत्येन्द्र कुमार तिवारी  महाप्रबन्धक (जल)  विजय नारायण मौर्य, अधिशासी अभियन्ता (सिविल)  एसपी मिश्रा, प्रधान लिपिक  श्रीगोपाल वशिष्ठ, सहायक अभियन्ता सिविल दीपांकर, सहायक अभियन्ता (जल) नन्द किशोर, सहायक अभियन्ता (वि/यां) अनिल रंजन, अवर अभियन्ता सिविल अरुण कुमार आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*