मेजर को जान से मारना चाहती थी भीड़, हिंसा के विरोध में सोम बंद

कोहिमा। 4 दिसंबर को नागालैंड में सुरक्षाबलों की फायरिंग में हुई 14 लोगों (जिसे 17 बताया गया था, हालांकि बाद में खारिज कर दिया था) की मौत का मामला गर्माया हुआ है। इस मामले को लेकर 7 दिसंबर को कोन्याक छात्र संघ ने सोम बंद रखा है। यह वही जगह है, जहां 21 पैरा मिलिट्री के जवानों ने फायरिंग की थी। इस बीच गलत ऑपरेशन में मारे गए मजदूरों के मामले में पैरा SF कमांडोज के भागने और शवों को छुपाने के आरोपों को सेना ने खारिज कर दिया गया है। पैरा-एसएफ की 21 यूनिट (21 पैरा) की टीम गलत ऑपरेशन के बाद भी घटनास्थल पर करीब 2-3 घंटे तक वहां मौजूद रही थी। ऑपरेशन को लीड क रहे मेजर खुद भीड़ के हमले में घायल हुए। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस (Congress) ने अपने 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को ओटिंग का दौरा करने भेज रही है। इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने संज्ञान लिया है। मानवाधिकार आयोग ने केंद्रीय रक्षा सचिव, केंद्रीय गृह सचिव, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक, नागालैंड को नोटिस जारी कर 6 सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

Nagaland firing: Konyak Students Union calls for complete shutdown in Mon KPA

असम में तैनात 21 पैरा टीम को खुफिया एजेंसियों ने सेना को प्रतिबंधित संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-के (एनएससीएन-के) के युंग ओंग धड़े के उग्रवादियों की सोम में मौजूदगी की सूचना दी थी। हालांकि 6 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में इस घटना पर बयान दिया। राज्यसभा में शाह ने बताया कि सेना को मोन जिले के ओटिंग में उग्रवादियों के मूवमेंट की खुफिया सूचना मिली थी। इसी आधार पर 21 कमांडो ने संदिग्ध इलाके में ऑपरेशन शुरू किया था।

Nagaland firing: Konyak Students Union calls for complete shutdown in Mon KPA

जैसा कि कहा जा रहा है कि सेना को खबर मिली थी कि 8 उग्रवादी एक बोलेरो गाड़ी में बैठकर जा रहे हैं। इस पर पैरा कमांडोज़ ने फायरिंग की, लेकिन उसमें मजदूर सवार थे। इनके पास एक बैरल-गन थी। इसे देखकर ही कमांडोज ने उन पर फायरिंग की। (तस्वीर: हिंसा के बाद)

इस घटना के बाद वहां मौजूद भीड़ उग्र हो गई और उसने सेना की गाड़ियों को आग लगा दी। भीड़ ने कमांडोज पर भी हमला किया। एक कमांडो की गर्दन काट दी गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कमांडोज़ ने उग्र भीड़ पर फायरिंग की। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई।

हमले में मेजर घायल हैं। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वहीं, 13 अन्य कमांडो चोट लगने के कारण अस्पताल ले जाना पड़ा। इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बैठा दी गई है। इस इंक्वायरी का इंचार्ज मेजर जनरल रैंक के अधिकारी को बनाया गया है। जांच अधिकारी, नॉर्थईस्ट सेक्टर में तैनात हैं।

बता दें कि 14 अगस्त 1947 को तत्कालीन नागा नेता अंगामी फिजो ने नागालैंड की स्वतंत्रता की घोषणा की थी। 1952 में उन्होंने नागाओं के लिए एक स्वतंत्र भूमिगत सरकार भी स्थापित की ली। लेकिन स्थितियां बेकाबू होती गईं और फिर भारत सरकार को वहां अपनी सेना भेजनी पड़ी। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागा विद्रोहियों के साथ समझौता किया था।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*