महिला को बीच पर मिली रहस्यमयी कंकाल से मचा हड़कंप, आखिर है किस चीज का !

इंग्लैंड के हैम्पशायर के बीच पर टहल रही एक महिला के तब होश उड़ गए जब उसने बीच पर एक अजीबोगरीब कंकाल पड़ा हुआ देखा। जूली बार्कर अपने डॉग के साथ इस बीच पर टहल रही थीं कि तभी उनका डॉग उन्हें खींचते हुए कंकाल की ओर ले गया। ये देख महिला की आंखें फटी रह गईं। जूली ने इस कंकाल की फोटो खींचकर पुलिस को जानकारी दी, साथी ही सोशल मीडिया पर भी इसे शेयर किया क्योंकि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये किसी चीज का कंकाल है। ये कंकाल न तो इंसान का था और न ही किसी जानवार का।

जूली ने इन तस्वीरों को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया और लोगों को पूरा घटनाक्रम बताया। इसके साथ उन्होंने लोगों से पूछा कि ये किसका कंकाल हो सकता है? क्या ये किसी एलियन का कंकाल है?

जूली ने आगे लिखा, ‘कंकाल में मुझे हड्डियां कम और कर्टिलेज ज्यादा समझ आ रहे हैं। इसकी चमड़ी भी सूख और सिकुड़ चुकी है।

दूसरे यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया, ‘ये बेहद अजीब है। मुझे नहीं पता कि ये क्या है पर ऐसा लगता है कि जरूर ये कोई न कोई समुद्री जीव है।’

जूली के पोस्ट पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया कि आखिर ये क्या चीज हो सकती है। इसपर एक महिला ने लिखा, ‘देखने में तो ये एलियन फेस हगर लगता है। दरअसल, ‘एलियन फेस हगर’ एक एलियन फिल्म का कॉमिक किरदार है। जो लोगों के मुंह पर जाकर चिपक जाता था।

आखिर में सीनियर मरीन बायोलॉजिस्ट डॉ. टिम फेरेरो ने कहा कि देखकर ऐसा लगता है कि ये ‘सी रे’ (एक तरह का समुद्री जीव) के अवशेष हैं। देखकर ऐसा भी लगता है कि इसके पर या विंग्स कतर दिए या काट लिए गए हों।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*