मेट्रो हो या कोई अन्य ट्रेन हमेशा चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने को लेकर चेतावनी जारी की जाती है पर अक्सर लोग इन चेतावनियों को हल्के में ले लेते हैं और इसके भयानक अंजाम भुगतते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेज रफ्तार मेट्रो ट्रेन का दरवाजा खोलकर शख्स बाहर कूद जाता है, आगे जो होता है वो देखकर आप दंग रह जाएंगे।
Physics is fun. pic.twitter.com/qi5WHOjyl2
— H0W_THlNGS_W0RK (@HowThingsWork_) January 21, 2023
इस वीडियो को ट्विटर पर @HowThingsWork_ नाम के पेज से शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे ये शख्स पहले तो मेट्रो के ऑटामेटिक दरवाजे को खोलने के लिए पूरी ताकत लगाता है। कुछ देर बाद वो इसमें कामयाब भी हो जाता है और दरवाजा खुलते ही ट्रेन के बाहर कूद जाता है। ट्रेन के तेज रफ्तार में होने की वजह से वह मुंह के बल प्लेटफॉर्म पर गिरता है और उसे गंभीर चोटें आती हैं।
इस वीडियो को अबतक 2 करोड़ 18 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो देखकर कई लोग इस शख्स को पागल बता रहे हैं, तो कुछ लोगों ने इसपर फिजिक्स का ज्ञान देना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने कमेंट किया कि उसे ट्रेन की दिशा में दौड़ना चाहिए था, जिससे वह नहीं गिरता। वहीं कुछ ने कहा कि ट्रेन से उतरने-चढ़ने के मामले में भारतीय सबसे आगे होते हैं।
Leave a Reply