
ड्राइवर के साथ मिलकर रखी थी साजिश
मथुरा। वृंदावन पुलिस ने महंत की हत्या के आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने स्वीकार किया था कि ज्वलनशील पदार्थ से महंत को पहचान छिपाने के लिए जलाया गया था। इस प्रकरण में महंत के ड्राइवर को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। अब तक इस प्रकरण में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
वृंदावन पुलिस द्वारा पकड़े गया आरोपी होली वाली गली, होली गेट मथुरा का रहने वाला भुवनेश चंद शर्मा है। इसने एक माह पूर्व यमुना की खादर में स्थित राधारानी मंदिर के समीप महंत बालमुकुंद शरण शास्त्री निवासी वृंदावन की हत्या करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। पुलिस ने बताया कि वृंदावन के रहने वाले महंत बालमुकुंद शरण शास्त्री अपने ड्राइवर के साथ रवाना हुए उसके बाद फिर वापस नहीं लौटे। पुलिस द्वारा मंहत की काफी तलाश की गई लेकिन उनका कहीं पता नहीं लग सका। लगभग 1 माह बाद महंत की शिनाख्त हो सकी। महेंद्र कश्यप मां क्षेत्र के राधा रानी मंदिर के समीप मिला था। जोकि ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया था। इस मामले में पुलिस ने महंत की हत्या करने वाले उसके ड्राइवर को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन इस हत्या में महत्व भूमिका निभाने वाला भूनेश चंद्र शर्मा अभी तक पुलिस की पकड़ से फरार था। इस संबंध में एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि महंत के ड्राइवर के साथ भुवनेश ने महंत साईनाथ मारने का प्लान बनाया था, लेकिन साईनाथ ना मिला पर भुवनेश ने महंत के ड्राइवर को नींद की गोलियां खिला कर बेहोश कर दिया। इसके बाद महंत की हत्या कर दी गई। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से अवैध असला और कारतूस बरामद किए हैं ।
—————————————————————————
Leave a Reply