मथुरा: एसडीएम सदर की अध्यक्षता में मन्दिर प्रांगण में बैठक में निर्णय लिया लिया गया है कि वृंदावन निवासियों को आधार कार्ड दिखा कर दर्शन में प्राथमिकता दी जाएगी । जल्दी ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जायेगी । मन्दिर में कोई भी ठाकुर जी की वीडियो नही बना सकता । पीछे अर्ध निर्मित भवन को पूर्ण किया जाए जिस से प्रांगण को केपेसिटी बड़े दर्शनार्थियों को सुविधा मिले । बाहर का भोग प्रसाद बन्द करने से पहले भोग प्रसाद की समुचित व्यवस्था हो । ठाकुर जी को बाहर ना ला कर गर्भ गृह के गेट को चौड़ा किया जाए जिस से की उसी स्थान पर बैठ कर ठाकुर जी अधिक भक्तो को दर्शन दे सके ।
कृष्ण जन्मआष्ट्मी पर भीड़ ज्यादा होने की वजह से ऑनलाइन रजिस्ट्रशन की व्यवस्था की जाएगी -Krishna Janmashtami
अक्सर कृष्ण जन्मआष्ट्मी को लोगो की बहुत भीड़ रहती है जिसकी वजह से लोगो को दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता हैं जिसकी वजह से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गयी हैं इस व्यवस्था से कृष्णा जन्मआष्ट्मी की भीड़ में कुछ कमी आएगी और लोगो को दर्शन करने में आसानी होगी
Leave a Reply