![08](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2022/08/08-678x381.jpg)
उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में बुधवार की शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने सरकारी कार्बाइन से खुद को गोली मार ली। गंभीर रूप से घायल सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर अधिकारियों ने पहुंचकर जांच की। घटनास्थल की छानबीन की गई। मृतक सिपाही के परिजनों को सूचना मिलने के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है।
मथुरा जिले के अतरौनी के रहने वाले सिपाही आकाश कुमार (29) की ड्यूटी किसी वीआईपी के अंगरक्षक के तौर पर लगी थी। वह पुलिस लाइन में रहता था। लेकिन बुधवार की शाम को करीब 6.30 बजे अपनी कार्बाइन से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो वह खून से लथपथ पड़ा जमीन में पड़ा था और उसकी कार्बाइन भी बगल में गिरी थी। आनन-फानन में सिपाही को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो वहीं दूसरी ओर परिवार को सूचित किया।
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सिपाही आकाश कुमार 19 बैच का सिपाही था, उसकी पोस्टिंग पुलिस लाइन में थी। वह पुलिस लाइन में रहता था लेकिन उसने सरकारी कार्बाइन से गोली मार ली और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इसके पहले आकाश कुमार घूरपुर, उतरांव थाने पर रह चुका है। कुछ दिन पहले ही पुलिस लाइन में तैनाती हुई थी। घटना से महकमे में हड़कंप मच गया। उसने घटना को क्यों अंजाम दिया इसके पीछे क्या कारण हैं इसकी छानबीन में पुलिस लग लग गई।
Leave a Reply