सौतेले पिता ने बेटी को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

मां को बीमार बताकर विवाहित बेटी को लाया था घर
मांट (मथुरा)। थाना मांट क्षेत्र में शर्मनाक मामला सामने आया है। विवाहित बेटी ने सौतेले पिता पर एक महीने तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। उसकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। थाना मांट के एक गांव में रहने वाला एक व्यक्ति अपनी विवाहित बेटी को ससुराल से यह कहकर ले आया था कि मां बीमार है। बेटी जब घर आई तो मां को न पाकर दंग रह गई। बताया जाता है कि उससे पहले आरोपी अपनी पत्नी को उसके मायके बिहार छोड़ आया था।पीड़ित बेटी का आरोप है कि सौतेले पिता ने बंधक बनाकर एक माह तक उसके साथ दुष्कर्म किया। चंगुल से मुक्त हुई बेटी ने थाना मांट पहुंचकर पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल चेकअप कराया।
प्रभारी निरीक्षक सदुवनराम गौतम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी सौतेले पिता की तलाश कर रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*