अखिल भारतीय महापौर परिषद का दो दिवसीय सम्मेलन आज से शुरू, डिप्टी सीएम मौर्य ने किया शुभारंभ

आगरा में अखिल भारतीय महापौर परिषद का दो दिवसीय सम्मेलन आज से शुरू हो गया है। होटल होली डे इन में आयोजित कार्यक्रम के पहले सत्र का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया। इस सम्मेलन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ ही काउंसिल की कार्यकारिणी का चुनाव भी होना है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करीब साढ़े 10 बजे खेरिया हवाई अड्डा पहुंचे। यहां से सीधे होटल होली डे पहुंचे। आगरा मेयर नवीन जैन व ऑल इंडिया मेयर काउंसिल के पदाधिकारियों ने पुष्प भेंट कर केशव प्रसाद मौर्य का स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री यहां लगभग आधा घंटा रुकेंगे।
सम्मेलन के शुभारंभ सत्र का उद्घाटन करने के बाद वो सर्किट हाउस जाएंगे। यहां वो पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात के साथ ही विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वहीं दूसरे सत्र का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा करेंगे। इसी दौरान ऑल इंडिया मेयर काउंसिल का चुनाव हो सकता है।

डिप्टी सीएम का स्वागत करते आगरा के महापौर

वर्तमान में ऑल इंडिया मेयर काउंसिल के अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा है। ग्वालियर के विवेक शैजवरकर अध्यक्ष हैं। मगर, कांग्रेस ने भी इसके लिए लॉबिंग शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, शिवसेना ने भाजपा से इस पद पर अपने दावेदार को जिताने की मांग रखी है, लेकिन भाजपा इस पर तैयार नहीं है।

इसको लेकर भाजपा और शिवसेना में मतभेद उभरकर सामने आ सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस पर्दे के पीछे से भाजपा विरोधी महापौरों से हाथ मिलाकर बड़ा दांव खेल सकती है।

यदि किसी कारणवश शनिवार को चुनाव नहीं हो पाया तो रविवार को होने वाले पहले सत्र में कार्यकारिणी का चुनाव होगा। इस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए देशभर से 90 से अधिक महापौर आए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*