
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव में 35 साल से अपने ही घर में कैद एक विक्षिप्त महिला को हाथरस से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक अंजुला माहौर की पहल पर मुक्त कराया गया।
माहौर ने बताया कि टूंडला थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव निवासी सपना (53) को लगभग 35 वर्ष पूर्व उसके पिता ने विक्षिप्त अवस्था के चलते घर में शोर मचाने के कारण एक छोटे से कमरे में बेड़ियों से जकड़कर रख दिया था। उसे वहीं पर खाना-पानी उपलब्ध करा दिया जाता था। माहौर ने बताया कि उन्हें लगभग एक माह पहले मातृ सेवा भारती संस्था की निर्मला सिंह से इस महिला की दयनीय हालत के बारे में पता चला।विधायक के मुताबिक, इसके बाद उन्होंने महिला के भाइयों से बात कर उन्हें अपनी बहन का इलाज करवाने के लिए राजी किया। माहौर ने बताया कि भाइयों के राजी होने के बाद महिला को मुक्त कराकर आगरा के मानसिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। हालांकि, इस मामले में पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी।
Leave a Reply