अमेजन कंपनी के कंटेनर से हुई चोरी का खुलासा, पुलिस ने गिरोह के सरगना को दबोचा

यूनिक समय, कोसीकलां। पुलिस ने अमेजन कंपनी के कंटेनर से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के सरगना को पकड़ा है। उसके साथी फरार हो गए। पकड़े गए चोरों से तीन माह पूर्व कोटवन बॉर्डर से चोरी हुए मोबाइलों से चार मोबाइल बरामद कर लिए । पुलिस बाकी लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं। ट्रक से मोबाइल चोरी के मामले में एक शातिर चोर को बाईपास चैराहे से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार मोबाइल बरामद किए हैं।

इंस्पेक्टर प्रमोद पंवार ने बताया कि पकड़े गए युवक ने तीन माह पहले कोसी- कोटवन बॉर्डर पर अमेजन कंपनी के कंटेनर से हुई चोरी का खुलासा किया है।

पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम जितेंद्र पुत्र प्रेमचंद निवासी समशम नगर जेवर , गौतमबुद्ध नगर बताया। कहा कि वह अमेजन कंपनी के कंटेनर पर चालक था। तीन माह पूर्व उसके अपने साथी वेदप्रकाश पुत्र कृपाल, निवासी समसमनगर, थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर, नरेश उर्फ भोला पुत्र नोनिहाल, घमंडी पुत्र निरंजन निवासी गणेशपुरा, थाना पिशावा, जिला अलीगढ व जोगेंद्र के साथ मिलकर कंटेनर से मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे। इसको लेकर थाना कोसीकलां में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी। इंस्पेक्टर प्रमोद पंवार ने बताया कि फरार साथियों की तलाश की जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*