शूटर सनी के घर वालों के सामने रोजी—रोटी का भी संकट, गांव में हर तरफ पुलिस की तैनाती

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के आरोपी शूटर सनी सिंह उर्फ पुराने सिंह के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बैरिकेडिंग के जरिए तमाम रास्तों को भी बंद कर दिया है। ऐसे में किसी का भी उसके परिवार से मिलना संभव नहीं हो पा रहा है। आलम यह है कि परिवार के सामने खाने-पीने को लेकर भी बड़ा संकट उत्पन्न हो गया है।

गौरतलब है कि 16 अप्रैल से शूटर सनी का परिवार घर के अंदर ही कैद है। इसके चलते परिवार के लोग काफी ज्यादा परेशान हैं। उनका कहना है कि खाने-पीने की चीजों तक के लिए उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि अतीक और अशरफ की हत्या मामले में सनी की मौके से गिरफ्तारी हुई थी। जिसके बाद से उसके परिजन घर में ही कैद रह गए हैं। सनी के भाई पिंटू का कहना है कि वह चाय की दुकान के सहारे अपना घर चला रहे थे। हालांकि सनी के द्वारा अंजाम दी गई घटना के बाद परिवार परेशानी में आ गया है। भले ही उनका सनी से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन उसके कृत्य का खामियाजा सभी को भुगतना पड़ रहा है। पुलिसकर्मियों के द्वारा इस दौरान कुछ भोजन आदि का इंतजाम किया गया है।

ज्ञात हो कि सनी पर कुरारा थाने में 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उस पर अवैध हथियार और नारकोटिक्स का भी केस दर्ज है। साल 2016 में सनी ने 4 साथियों के साथ में मिलकर भुलसी गांव में लूट की घटना को भी अंजाम दिया था। कोर्ट से 1 मई 2019 को जमानत पर वह बाहर आया और कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ। उसके खिलाफ वारंट भी जारी किया गया। साल 2019 में ही लूट और संपत्ति हड़पने के मामले में भी वह जेल गया और 17 दिसंबर 2019 को उसे जमानत मिली। जेल से बाहर आने के बाद सनी फिर से कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ। कोर्ट ने सनी और दो आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है और इस मामले में 3 मई की तारीख भी है। इसी बीच उसके द्वारा माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या भी कर दी गई।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*