कॉरिडोर बनाने की खबर के बाद हलचल बढ़ी, यूनिक समय की खबर पर प्रदेश के मंत्री ने भी मुहर लगाई

  • मंदिर के आसपास रहने वाले लोग सोचने लगे क्या होगा

कार्यालय संवाददाता
यूनिक समय मथुरा। ठाकुर बांकेबिहारी महाराज मंदिर का कॉरिडोर बनाने की खबरों से हलचल शुरु हो गई है। अब क्या होगा। क्या नहीं होगा। हर किसी की जुबान पर एक ही चर्चा है।  ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र के कितने मकान और कितने प्रतिष्ठान  कॉरीडोर की जद में आएंगे। गौरतलब है कि काशी विश्वनाथ में बने कॉरीडोर में मंदिर के आसपास वाले कई मकान और प्रतिष्ठान जद में आए थे। अब  इस कॉरीडोर को देखने वाले कहते हैं कि वाह.. ‘क्या कॉरीडोर बना है। अब इस तरह का कॉरीडोर वृंदावन में बनेगा तो ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर नए स्वरुप में दिखाई देगा।

गौरतलब है कि ‘यूनिक समय’ ने 21 अगस्त के अंक में  वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर का कॉरीडोर बनने की पहल वाली खबर सबसे पहले प्रकाशित की थी। इसके बाद यूपी के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौ. लक्ष्ंमीनारायण ने ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के भ्रमण में यूनिक समय में प्रकाशित  कॉरीडोर बनने की खबर पर मुहर लगा दी। घोषणा की थी कि ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर का कॉरीडोर बनेगा। अब हर किसी की दिलचस्पी कॉरीडोर के मानचित्र को लेकर बढ़ गई है। मानचित्र कब आएगा। कॉरीडोर का स्वरुप क्या होगा। कितने मकान और कितनी दुकानों का अधिग्रहण किया जाएगा।
गौरतलब है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंगला आरती दर्शन के दौरान हुए हादसे के बाद कॉरीडोर बनाने की मांग शुरु हो गई थी।

सरकार ने कॉरीडोर बनाने के लिए डीएम से मंदिर के स्वामित्व वाली जमीन से जुड़ा राजस्व रिकार्ड मांगा है। इस रिकार्ड के मंगाने की चिट्टी से यह तय हो गया कि सरकार जल्द ही कोई निर्णय लेकर हरी झंडी देने के मूड़ में है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*