‘सत्यम शिवम सुंदरम’ गाने पर तालियां बजी, सुरेखा शर्मा और प्रेम भाटिया ने समां बाँधा

संवाददाता
वृंदावन।  हुनर हाट में सांस्कृतिक और संगीत कार्यक्रम अपनी छटा बिखेर रहे हैं। इस कड़ी में  जानी-मानी गायिका सुरेखा शर्मा ने अपनी गायिकी से पंडाल में बैठे लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने जब ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ गाया तो दर्शकों ने तालियाँ बजा कर उन्हें भरपूर दाद दी। ‘ओ पालन हारे निर्गुण और न्यारे’ भजन गाकर उन्होंने पंडाल में मौजूद हर किसी का दिल जीत लिया।
सुरेखा शर्मा आम तौर पर लता मंगेशकर के गाये गाने और भजन गाती हैं। उनकी आवाज इतनी सुरीली है कि लोग उनकी गायिकी में लता मंगेशकर की आवाज का अक्स देखते हैं।

सुरेखा शर्मा के बाद बॉलीवुड के कलाकार प्रेम भाटिया ने अपनी आवाज का जादू दिखाया। प्रेम भाटिया कई फिल्मों में गाने गा चुके हैं और अभिनय भी कर चुके हैं। फिल्मी गानों के अलावा भजन गायिकी पर भी उनकी अच्छी पकड़ है। ‘गोविंदा आला रे’ गाकर उन्होंने कार्यक्रम को बुलंदी पर पहुँचा दिया। प्रेम भाटिया की प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पंडाल में ऐसा माहौल बना कि सांसद हेमा मालिनी भी गोविंदा आला रे गीत पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाईं। हुनर हाट में हर दिन शाम 6 से 10 बजे तक सांस्कृतिक और संगीत कार्यक्रमों का आयोजन होता है।

19 नवंबर तक चलने वाले हुनर हाट में कई बड़े कलाकार मंच पर दिखाई देंगे। 13 नंवबर को भजन सम्राट अनूप जलोटा, 14 को नामचीन गायक सुरेश वाडेकर, 15 को ‘महाभारत’ में दुर्योधन का किरदार निभा चुके पुनीत इस्सर, 16 को कैलाश खेर और 18 नवंबर को अन्नू कपूर अपनी कला का रंग जमाएंगे। इसके अलावा 12 से 14 नवंबर तक मशहूर रैम्बो इंटरनेशनल सर्कस भी होगा। सर्कस से जुड़े 26 कलाकार तरह तरह के स्टंट दिखाएंगे। दोपहर 12 बजे से शाम 6:30 बजे तक तीन शो होंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*