एक अगस्त से होंगे बड़े बदलाव, आपके रसोई गैस से लेकर बैंक की सर्विस तक का बदल जाएगा नियम

अब 1 अगस्‍त आने वाला है। हम यह चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि 1 अगस्त से हर महीने की तरह इस बार भी कुछ बदलाव होने वाले हैं। ये बदलाव ऐसे हैं, जो आपके पॉकेट पर असर डालेंगे। कई बदलाव आपके काम भी बिगाड़ सकते हैं. लेकिन घबराएं नहीं, हम आपको सारी जानकारी दे देते हैं, ताकि आप सचेत रहें। इन बदलावों में गैस की कीमत, बैंक‍िंग स‍िस्‍टम में होनेवाला अपडेट शामिल है।

अगर आपका अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में है तो इस बदलाव की जानकारी आपको होनी चाहिए। 1 अगस्‍त 2022 से बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में चेक से भुगतान के नियम बदल जाएंगे। आरबीआई (RBI) ने बैंक ऑफ बड़ौदा को गाइडलाइन जारी किया था। उसके अनुसार बैंक ने अपने कस्टमर्स को सारी जानकारी दे दी है। गाइडलाइन के अनुसार 5 लाख रुपये या इससे ज्‍यादा के अमाउंट वाले चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर दिया गया है। इसके तहत बैंक को चेक से जुड़ी जानकारी SMS, नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप से देनी होती है।

जानकारी दें कि हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किए जाते हैं। इस बार भी गैस सिलेंडर के भाव में बदलाव किया जा सकता है। इस बार घरेलू और कॉमर्श‍ियल दोनों तरह के गैस स‍िलेंडर की कीमतों में कंपनियां इजाफा कर सकती हैं। जानकारों ऐर सूत्रों के मुताबिक, इस बार एक स‍िलेंडर के रेट में 20 से 30 रुपये का बदलाव आ सकता है। आपको बता दें कि प‍िछली बार कॉमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर सस्‍ता हुआ था। लेकिन घरेलू गैस स‍िलेंडर पर 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी।

अगस्‍त 2022 में मुहर्रम (Muharram), रक्षाबंधन (Raksha Bandhan), स्वतंत्रता दिवस (Independence Day), कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) और गणेश चतुर्थी जैसे कई त्योहार हैं। इस कारण अलग-अलग राज्‍यों को म‍िलाकर कुल 18 द‍िन बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई की तरफ से भी अगस्त में कई दिन बैंक बंद रहने का ऐलान किया गया है। इन 18 दिनों की छुट्टियों में दूसरे व चौथे शन‍िवार, चारों रव‍िवार को भी जोड़ा गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*