मथुरा में गाइड लाइन का पालन कराने के लिए अब होगी सख्ती

कार्यालय संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम 2020 की धारा-3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए घोषणा करते कहा कि संपूर्ण उत्तर प्रदेश राज्य कोविड-19 से प्रभावित है।

यह जानकारी उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी। राज्यपाल की यह उद्घघोषणा 30 जून तक या कोई अग्रतर आदेश जारी किए जाने तक जो भी पहले हो, के लिए प्रवृत्त रहेगी। इस घोषणा के साथ प्रशासन को कोविड-19 की गाइड लाइन पालन कराने की जिम्मेदारी आ गई।

प्रशासन कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों को देखते हुए मास्क न लगाने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाएगा। सख्ती के लिए आफिस, कारखानों तथा प्रतिष्ठानों में कोविड हेल्प डेस्क, आगुतंक/ग्राहक विवरणिका पंजिका (रजिस्टर), सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाइजर की व्यवस्था ओवर काउंटर/ प्रवेश द्वार न बना होना तथा मास्क लगा देखना लागू कराने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। अब, मथुरा के लोगों की लापरवाही खत्म कराने के लिए कभी भी चेकिंग अभियान शुरु हो सकता है। लखनऊ में अभियान शुरु हो चुका है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*