उठाया कदम
मथुरा, आगरा, अलीगढ़, फीरोजाबाद समेत 19 जिले भी रेड जोन में
महेश वार्ष्णेय
नई दिल्ली।। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मंत्रालय की सचिव प्रीति सूदन (आईएएस) द्वारा जारी परिपत्र में देश के 130 जिलों को रेड जोन, 284 जिलों को ओरेंज जोन एवं 319 जिलंों को ग्रीन जोन में शामिल करने की हरी झंडी दी गई है। इनमें उत्तर प्रदेश के मथुरा, आगरा, फीरोजाबाद और अलीगढ़ समेत 19 जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया हैं। 36 जिलों को ओरेंज और 20 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है। हालांकि लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, बनारस, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, मुजफ्फरनगर, रामपुर एवं बरेली को भी रेड जोन में शामिल किया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी परिपत्र के बाद अब जिला प्रशासन मथुरा में और सख्ती करने की तैयारियां कर रहा है। इस खबर के साथ पूरी लिस्ट देखें यूनिक समय के साथ।
Leave a Reply