इन नए मंत्रियों को बीजेपी-जेजेपी सरकार में दिलाई जाएगी शपथ

हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी सरकार में गुरुवार (14 नवंबर) को नए मंत्रियों के शपथ दिलाई जाएगी। गुरुवार प्रातः काल 11 बजे गवर्नर सत्यदेव नारायण आर्य सरकार के मंत्रियों को शपथ दिलवाएंगे।

हरियाणा में अभी तक मंत्रिमंडल नहीं बन सका है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि जेजेपी से कितने मंत्री शपथ लेंगे व उन्हें कौन-कौन सा विभाग मिलेगा। वहीं भाजपा की तरफ से शपथ लेने वाले मंत्रियो के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है।

गौरतलब है कि 27 अक्टूबर दिवाली के दिन हरियाणा में फि‍र की सरकार बन गई थी। चंडीगढ़ में राजभवन में हुए समारोह ने दूसरी बार प्रदेश के सीएम के रूप में शपथ ली थी। वहीं, भाजपा को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने वाली के विधायक दल के नेता हरियाणा के उप मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। शपथ ग्रहण समारोह के लिए दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल व उनके बेटे सुखबीर बादल व भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचे थे।

शपथ ग्रहण के बाद अजय चौटाला ने बोला ये सरकार सारे पांच वर्ष तक चलेगी व हरियाणा के विकास के रथ को आगे बढ़ाएगी।

बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। भाजपा 40 सीटों पर सिमट गई व कांग्रेस पार्टी 31 सीटों तक ही पहुंच सकी। वहीं आईएनएलडी से अलग हुई ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की। गोपाल कांड़ा की पार्टी को 1 सीट व आईएनएलडी को 1 सीट मिली है। वहीं 7 सीटें अन्य के खाते में गई।

इससे पूर्व 26 अक्टूबर को भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से चुने गए खट्टर का नाम पार्टी विधायक अनिल विज ने मुख्‍यमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया व बाकी के 38 विधायकों ने इसका समर्थन किया। मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के गवर्नर सत्यदेव नारायण आर्य से 26 अक्टूबर की दोपहर मिले व सरकार बनाने का दावा पेश किया।जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला भी चंडीगढ़ पहुंचे व गवर्नर से मिलकर भाजपा के पक्ष में अपनी पार्टी का समर्थन लेटर सौंपा।

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने बोला था कि भाजपा प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर ऊभरी है। उप-मुख्यमंत्री के पद पर रविशंकर प्रसाद ने स्पष्ट किया था कि केवल एक ही डिप्‍टी मुख्यमंत्री होगा। उन्होंने मीडिया के एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बोला था, “मंत्रिमंडल व उसके संविधान के निर्माण का फैसला लेना सीएम का विशेषाधिकार होगा। ”

पार्टी पर्यवेक्षक के रूप में यहां आए केंद्रीय मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा से कोई समर्थन नहीं लेगी। उन्होंने बोला कि भाजपाहरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जजपा) के 10 व शेष सभी 7 निर्दलीय विधायकों के समर्थन से स्थिर सरकार बनाएगी। मनोहर लाल खट्टर ने बोला कि भाजपा के सभी 40 विधायकों ने सर्वसम्मति से उन्हें अपना नेता चुना है।

उन्होंने कहा, “मैं उन सभी विधायकों व हरियाणा के लोगों का धन्यवाद करता हूं। मैं उन्हें व हमें समर्थन दे रहे सभी मित्रों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं अगले पांच वर्ष तक उन सभी को साथ लेकर चलूंगा व हमारे प्रदेश हरियाणा की बेहतरी व उत्थान के लिए हम सभी के लिए मिलकर कार्य करेंगे। ”

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*