ट्विटर पर आने वाला है कमाल का ये फीचर, एलन मस्क ने दिया अपडेट

twitter-elon-musk

जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है यह माइक्रोब्लागिंग साइट चर्चा में बना हुआ है। वे लगातार ट्विटर के प्लेफॉर्म में बदलाव कर रहे हैं। वैसे अभी तक उन्होंने जितने भी बदलाव किए हैं किसी में यूजर्स का बहुत ज्यादा पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिला है लेकिन अब उन्होंन कुछ ऐसे फीचर्स ट्विटर में ऐड करने की बात की है जिससे यूजर्स की मौज हो गई है।

हाल ही में एलन मस्क ने ऐलान किया था कि जिन ट्विटर अकाउंट को लंबे समय से नहीं इस्तेमाल किया गया है। इससे लोगों के फॉलोअर्स भी तेजी से घट सकते हैं। लेकिन अब एलन मस्क ने एक बड़ा अपडेट दे दिया है जिससे लोगों में खुशी भी है। उन्होनें बताया कि जल्द ही ट्विटर पर वॉयस कॉल्स और वीडियो कॉलिंग का भी फीचर मिलेगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म में जल्द ही एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग का भी फीचर मिलेगा।
With latest version of app, you can DM reply to any message in the thread (not just most recent) and use any emoji reaction.

ये सभी फीचर्स पेड सब्सक्राइबर्स को मिलेंगे या फिर सभी ट्विटर यूजर को मिलेंगे इस बारे में अभी ट्विटर की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है। आपको बता दें कि पिछले साल मस्क ने ‘ट्विटर 2.0 द एवरीथिंग ऐप’ प्लान को हरी झंडी दिखाई थी. इस प्लान में उन्होंने ट्विटर पर एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज, लॉन्ग पोस्ट के साथ पेमेंट की सुविधा देने की बात कही थी।

ट्विटर पर नए फीचर को लेकर एलन मस्क ने कहा कि अब जल्द ही ट्विटर से किसी को भी वॉयस कॉल्स और वीडियो चैट कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे एक बड़ा फायदा यह होगा कि आप दुनिया में किसी को भी बिना नंबर दिए आसानी से बात कर सकेंगे।

बता दें कि ट्विटर ने फेसबुक, इंस्टाग्राम की तरह ही डायरेक्ट मैसेज का ऑप्शन भी दे दिया है। फिलहाल अभी यह पूरी तरह से साफ नहीं है कि यह मैसेज पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड होंगे या नहीं। इसके साथ ही कंपनी ने डीएम में दो नए फीचर्स को जारी किया है। यूजर्स में डीएम में रिप्लाई तो कर ही पाएंगे साथ में वह इमोजी भी सेंड कर सकेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*