विराट के लिए खतरा बना ये बल्लेबाज, टेस्ट रैंकिंग में 110वें से टॉप 5 में पहुंचा, जानिए

दुबई. आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग का ऐलान कर दिया है जिसमें सबसे बड़ी खबर है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने टॉप 5 में जगह बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक ठोका था जिसकी वजह से लाबुशेन को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 2 पायदान का उछाल मिला है और वो वॉर्नर और जो रूट को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं.

लाबुशेन पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 5 तक पहुंचे हैं. हैरत की बात ये है कि लाबुशेन साल 2019 की शुरुआत में 110वें नंबर पर काबिज थे. सिर्फ 12 महीनों के अंदर वो दुनिया के टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं. लाबुशेन गजब की फॉर्म में हैं अगर वो ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो जल्द ही विराट और स्मिथ के करीब पहुंच सकते हैं.

टेस्ट रैंकिंग में विराट नंबर 1

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर बने हुए हैं. उन्होंने दूसरे नंबर पर काबिज स्टीव स्मिथ से अपनी दूरी और बढ़ा ली है. स्मिथ के 911 रेटिंग प्वाइंट हैं जबकि विराट उनसे 17 अंक आगे 928 अंक पर हैं. तीसरे नंबर पर केन विलियमसन हैं. चौथे नंबर पर भारत के चेतेश्वर पुजारा बने हुए हैं. रावलपिंडी में शतक ठोकने वाले पाकिस्तान के बाबर आजम ने जरूर टॉप 10 में जगह बना ली है. उन्होंने चार पायदान की छलांग लगाकर 9वें नंबर पर कब्जा जमा लिया है.

australia vs pakistan, pakistan pm imran khan, babar azam, cricket, sports, इमरान खान, बाबर आजम, पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया

पैट कमिंस नंबर 1 गेंदबाजऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं. बड़ी खबर ये है कि मिचेल स्टार्क ने 9 पायदान की छलांग लगाकर नंबर 5 पर अपना कब्जा कर लिया है.

australia vs new zealand test, aus vs nz pink ball test, tim southee bowling, day night test, marnus labuschagne fifty, ऑस्‍ट्रेलिया न्‍यूजीलैंड टेस्‍ट, लाइव ऑस्‍ट्रेलिया न्‍यूजीलैंड टेस्‍ट, पिंक बॉल टेस्‍ट, टिम साउदी

स्टार्क (Mitchell Starc) ने पर्थ टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट झटके थे जिसका उन्हें फायदा मिला. भारत की ओर से सिर्फ जसप्रीत बुमराह टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 पर बने हुए हैं. बुमराह नंबर 6 पर काबिज हैं.

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*