क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ी अपनी दमदार बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग से फैंस को हैरान कर देते हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने विकेट लेने के बाद अपने जश्न से सभी को हैरत में डाल दिया है. तबरेज शम्सी ने बुधवार को म्जांसी सुपर लीग के एक मैच में कुछ ऐसा किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां तक कि उनके जश्न पर सवाल उठ रहे हैं और शम्सी पर बैन लगाने की मांग हो रही है.
शम्सी ने दिखाया मैदान पर मैजिक
म्जांसी सुपर लीग में पार्ल रॉक्स के लिए खेल रहे शम्सी ने डर्बन हीट्स के खिलाफ हुए मैच में विकेट लेने के बाद जादू दिखाया. वो विकेट लेने के बाद मैदान पर दौड़ने लगे और उन्होंने अपने जेब से लाल रूमाल निकाला. देखते ही देखते शम्सी ने लाल रूमाल को एक सफेद छड़ी में बदल दिया. शम्सी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस इसे देख हैरान हैं.
Tabraiz Shamsi with the greatest celebration in sporting history. pic.twitter.com/o6UKtF0gS0
— ???????????? ???????????????????????? (@jimarnott23) December 4, 2019
हालांकि कई फैंस ने शम्सी के इस जश्न पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फैंस का मानना है कि क्या क्रिकेट के मैदान पर ऐसी चीजें साथ लाना सही है? न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिम्मी नीशम ने भी इस पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘अगर ब्लैककैप्स का कोई खिलाड़ी ऐसा करता तो वो एक हफ्ते तक घर पर अकेला नाश्ता कर रहा होता.’
तबरेज शम्सी बनना चाहते थे जादूगर
बता दें तबरेज शम्सी ने पहली बार मैदान पर ऐसा जादू नहीं दिखाया है. वो इससे पहले भी कई बार ऐसे सेलिब्रेशन कर चुके हैं. तबरेज शम्सी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो कई मैजिक ट्रिक्स जानते हैं और वो पहले जादूगर ही बनना चाहते थे. हालांकि, मैच के दौरान शम्सी का जादू उनकी टीम पार्ल रॉक्स के काम नहीं आया. उनकी टीम 195 रन बनाने के बावजूद डर्बन हीट्स से मैच हार गई. शम्सी ने मैच में दो विकेट लिए हेल्स की नाबाद 97 रनों की पारी उनकी टीम पर भारी पड़ गई.
Leave a Reply