दशहरे पर सरकारी कंपनी अपने 48000 कर्मचारियों को दे रही हैं इतने लाख रूपए का बोनस!

हैदराबाद। फेस्टिव सीजन में लोगों के खर्चें बढ़ जाते हैं इस वजह से नौकरीपेशा लोगों को बोनस बना रहा है. और अगर अच्छा बोनस मिल जाए तो त्योहारों का मजा दोगुना हो जाता है. इस बार सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड दशहरे के मौके पर अपने कर्मचारियों को 1.01 लाख रुपये का बोनांजा देगी. कंपनी राज्य सरकार द्वारा संचालित है. सरकार ने गुरुवार को इसका ऐलान किया है. विधानसभा में घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि की ग्रोथ पिछले पांच सालों में बहुत अच्छी रही है और इसका क्रेडिट कर्मचारियों को जाता है. उन्होंने कहा कि यहां के कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डालकर भी राष्ट्र की संपदा को बढ़ाने का प्रयास करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इनका काम सेना से कम नहीं है.

राव ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले लगभग 40,000 रुपये ज्यादा बोनस देगी. यह कंपनी की प्रॉफिट में से दिया जाएगा. अब हर एक कर्मचारी को 1,00,899 रुपये का बोनस मिलेगा. इस कंपनी में 48,000 लोग काम करते हैं जिन्हें दशहरे पर यह बोनस मिलेगा.

राव ने कहा कि माइनिंग कंपनी तेलांगाना के विकास में बड़ा योगदान देती है. इसके पीछे उन कर्मचारियों का हाथ है जो अपनी जान को जोखिम में डालकर काम करते हैं और इसी वजह से कंपनी लगातार विकास कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों के हित के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है.

बता दें कि 2013-14 में कर्मचारियों को 13,540 रुपये बोनस के रूप में दिए गए थे. 2017-18 में 60,369 रुपये का बोनस दिया गया. 201301- में कंपनी 504.7 लाख टन कोयले का उत्पादन करती थी. हर साल उत्पादन में वृद्धि दर्ज की जा रही है. 2018-19 में कंपनी ने रेकॉर्ड 644.1 लाख टन कोयले का रेकॉर्ड उत्पादन किया और 1,765 करोड़ का मुनाफा कमाया.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*