इस मैथ्स पज़ल ने किया लोगों के दिमाग का दही, क्या आप बता सकते हैं इसका सही जवाब

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल इस ब्रेन टीज़र को सॉल्व करने के चक्कर में अच्छे-अच्छों का दिमाग उलझ रहा है. देखते है क्या आप सही जवाब ढूंढ पाते हैं या नहीं.

गणित के कई ऐसे छोटे-छोटे सवाल होते हैं, जो आसान होने के बावजूद अच्छे-अच्छों का दिमाग उलझाकर रख देते हैं. इंटरनेट पर अक्सर ऐसी पहेलियां, ऑप्टिकल इल्यूजन और मैथ्स पज़ल वायरल होते रहते हैं, जिनका उत्तर ढूंढने में लोगों को दिमाग के घोड़े दौड़ाने पड़ जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही सवाल लोगों के दिमाग को उलझा रहा है, जिसे जवाब ढूंढने में लोगों के दिमाग का दही हो रहा है. अब देखना यह है कि, आपको इस गणित की पहेली का सही जवाब मिलता है या नहीं.

 

यह मैथ्स पज़ल देखने में थोड़ा कन्फ्यूजन जरूर पैदा कर रहा है, लेकिन इसे सॉल्व करना इतना भी मुश्किल नहीं है. बस इसे सॉल्व करने के लिए ट्रिक लगाने की जरूरत है, जो बचपन में सिखाई जाती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस ब्रेन टीज़र को prime_maths_quiz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है, IQ टेस्ट में 95% नाकामयाब हो जाएंगे. 1+1=9, 2+4=15, 3+3=21 है, तो 4+4 = कितना होगा.’

वायरल हो रहे इस मैथ्स पज़ल पर यूजर्स तरह-तरह के जवाब बता रहे हैं. ज्यादातर लोगों ने 27 को सही जवाब बताया है. वहीं कुछ लोगों ने 31 और 12 को करेक्ट आंसर बताया है.

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*