इस खिलाड़ी की हुई छुट्टी: कप्तान कोहली बोले- टीम इंडिया के विकेटकीपर होंगे राहुल

बेंगलुरु. भारत के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 से वनडे सीरीज जीत के बाद बड़ा बयान देते हुए कहा कि टीम में केएल राहुल विकेटकीपर- बल्लेबाज के रूप में बने रहेंगे. उनके बयान के बाद माना जा रहा है कि टीम से ऋषभ पंत की छुट्टी हो गई है. भारतीय कप्तान ने कहा कि टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि वह टीम में उसी तरह संतुलन बनाए रखते हैं जैसे 2003 के विश्व कप में राहुल द्रविड़ ने भूमिका निभाई थी. हाला‌ंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में ऋषभ पंत के सिर पर पैट कमिंस की बाउंसर लगी थी, जिसके बाद वह टीम से बाहर हो गए थे.

virat kohli records, virat kohli runs, kohli stats, india australia odi, bengaluru odi, ind vs aus odi, विराट कोहली रिकॉर्ड, विराट कोहली बेंगलुरु वनडे, इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया वनडे, कोहली का कमाल, कोहली कारनामे

राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दोनों वनडे मैचों में बल्ले का कमाल दिखाया और विकेट के पीछे भी बेहतर प्रदर्शन किया और टीम ने यह श्रृंखला 2-1 से जीती है. कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मेरा मानना है कि टीम में खिलाड़ियों के स्थान को लेकर स्पष्टता नहीं होने से हमें अतीत में नुकसान हुआ. अब हम इस बात को अच्छी तरह समझते हैं, हम इसी क्रम के साथ कुछ समय तक चलेंगे और आकलन करेंगे कि यह सही है या गलत. उन्होंने कहा कि हम अच्छा खेल रहे हैं. टीम में कोई बदलाव नहीं है और हमने लगातार दो मैच जीते हैं. इसकी कोई वजह न खोजिए कि हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया. ऐसा टीम की बेहतरी के लिए किया गया.

ऐसा रहा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल का प्रदर्शन

india vs australia, kl rahul, rishabh pant, indian national cricket team, cricket, sports news, shikhar dhawan, sports news, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, क्रिकेट, केएल राहुल, ऋषभ पंत, शिखर धवन, स्पोर्ट्स न्यूज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल ने 47, दूसरे मैच में 80 और तीसरे मैच में ओपनिंग करते हुए 19 रन की पारी खेली. वहीं आखिरी के दोनों मुकाबलों में विकेटकीपिंग भी की. राजकोट वनडे में उन्होंने विकेट के पीछे दो कैच लपके और एक स्टंप किया. जबकि बेंगलुरु वनडे में दो कैच लिए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका के खिलाफ दो टी20 मैचों में भी राहुल ने 45 और 54 रन की पारी खेली थी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*