लखनऊ/मथुरा
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव (Harnath Singh Yadav) ने कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर मथुरा के कृष्ण मंदिर और उससे सटी मस्जिद की तस्वीर शेयर की है। ट्वीट के साथ ही हरनाथ ने लिखा है कि यह दृश्य मेरे हृदय में कांटे की तरह चुभता है।
एटा के निवासी और बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ ने सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर ट्वीट किया। सांसद ने मथुरा का कृष्ण जन्मस्थान मंदिर और इससे सटी हुई मस्जिद तथा हजारों लोगों की भीड़ की तस्वीर शेयर की। श्री कृष्ण जन्मभूमि के मालिकाने हक को लेकर दायर वाद मथुरा के जिला जज की कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में 6 सितंबर को सुनवाई होगी।
सांसद हरनाथ सिंह यादव ने ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अयोध्या, मथुरा और काशी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए मांस और मदिरा पर प्रतिबंध लगाने की भी अपील की है। उन्होंने दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश के विभाजन की विभिषिका को स्मृति दिवस के तौर पर स्कूल के सिलेबस में शामिल किए जाने की गुजारिश की थी।
राज्यसभा में सक्रिय रहने वाले हरनाथ को तीन मंत्रालयों का सदस्य मनोनीत किया गया है। इससे पहले वह तीन मंत्रालयों और समिति के सलाहकार के पद पर थे। उन्होंने कुछ दिन पहले ही शैक्षणिक कार्य को हिंदी में ही कराए जाने की मांग उठाते हुए अंग्रेजी को केवल वैकल्पिक विषय रखे जाने की बात कही थी।
Leave a Reply