अपराधियों के हौसले बुलंद, फिल्मी अंदाज में पहलवान के घर में घुसकर बरसाई गोलियां, तीन लोगों की मौत

रोहतक। हरियाणा में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं। एक बार फिर दिल दहला देने वाली खूनी वारदात सामने आई है, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एक पहलवान के घर में घुसकर परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं एक जिंदगी और मौत की बीच झूल रहा है। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पढ़िए कैसे हैवानों ने पलभर में पूरे परिवार कर दिया खत्म…

दरअसल, यह खौफनाक वारदात रोहतक जिले में झज्जर चुंगी स्थित शीतल नगर कॉलोनी की है। जहां शुक्रवार शाम हथियार बंद बदमाशों ने प्रदीप मलिक उर्फ बबलू पहलवान के घर पर हमला किया। इस फायरिंग में पेशे से प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप (45), उसकी पत्नी बबली (40) व सास रोशनी (60) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटी तमन्ना (17) के सिर में गोली लगी है और वह गंभीर रूप से घायल है। वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।

पहलवान प्रदीप और उसकी पत्नी बबली की मौत हो गई, जबकि बीच में दिखाई दे रही बेटी तमन्ना जिंदगी की जंग लड़ रही है।

घटना की जानकारी लगते ही जिले के तमाम पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। पड़ोसियों और परिजनों ने घटना के वक्त सोनीपत नंबर की एक स्विफ्ट गाड़ी कर शक जताया है। क्योंकि वारदात के समय यह कार देखी गई थी। फिलहाल पुलिस ने नंबर के आधार पर गाड़ी की सर्चिंग शुरू कर दी है।

बता दें कि जिस वक्त यह वारदात हुई उस दौरान पहलवान मृतक प्रदीप का बेटा मोनू बाहर गया हुआ था। जिसके चलते उसकी जान बच गई। उसने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर को में अपने दोस्तों के साथ बाहर गया हुआ था। एक होटल में खाना खाकर जब लौटा तो घर का दरवाजा बंद था। काफी देर तक खटखटाने के बाद भी गेट नहीं खुला। पापा का फोन लगाया तो फोन भी ऑफ था। इसके बाद खिड़की तोड़कर अंदर गया तो मेरे होश उड़ गए। कमरे में मम्मी-पापा और नानी खून से लथपथ हालत में पड़े हुए थे। पास जाकर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं दूसरे कमरे में बहन पड़ी थी, जिसकी सांसे चल रही थीं। किसी तरह उसे अस्पताल ले जाया गया। वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है।

अस्पताल में भर्ती 17 साल की बेटी तमन्ना।

वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी राहुल शर्मा, डीएसपी, मौके पर पहुंचे और फौरन एफएसएल यूनिट को बुलाकार सभी जांच शुरू की। इतना ही नहीं, एसपी ने सीआईए-1 व 2 की यूनिट को जांच सौंप दी है। पुलिस मृतक के सभी परजिनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। इस घटना में सबसे बड़ी सबूत सोनीपत नंबर की सफेद स्विफ्ट कार है। जिसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

तस्वीर में दिखाई दे रही यह 17 साल की बेटी तमन्ना है, अपराधियों के गोलीबारी में घायल हो गई है। वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*