Holi 2024: राधारानी के आंगन में रंग-गुलाल के संग बरसेंगे लड्डू, इस दिन होगा फाग आमंत्रण महोत्सव

Holi 2024

बरसाना के श्रीजी महल से नंदगांव के नंदभवन में होली का निमंत्रण सखियों के हाथ पहुंचेगा। होली का निमंत्रण स्वीकारते ही बरसाना में लड्डू बरसेंगे। अनूठी लड्डू होली देखने मंदिर में हजारों श्रद्धालु उमड़ेंगे।

मथुरा के बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लठामार होली के लिए 17 मार्च को राधारानी के बरसाना स्थित महल से लठामार होली के लिए निमंत्रण रूपी गुलाल लेकर राधा की सहचरी कान्हा के घर (नंदगांव) पहुंचेंगी। नंदगांव में लठामार होली का निमंत्रण स्वीकार होने के बाद श्रीजी मंदिर बरसाना में लड्डू होली का आयोजन होगा।

बरसाना में 18 मार्च को विश्व प्रसिद्ध लठामार होली का आयोजन होगा। इसके लिए श्रीजी महल से राधारानी की सखियां कमोरी में अमनियां भोग, दो वीरी, इत्र फोहा और दो पुष्प मालाओं के साथ निमंत्रण रूपी गुलाल लेकर नंदभवन पहुंचेंगी। निमंत्रण रूपी गुलाल को समाज में वितरित किया जाएगा। इसी क्रम में नंदभवन में धूमधाम से फाग आमंत्रण महोत्सव मनाया जाएगा। महोत्सव में स्थानीय ग्वाल और राधारानी की सखियां होली के रसियाओं पर लोकनृत्य भी करेंगे। सखियां जब बरसाना श्रीजी महल में होली निमंत्रण को स्वीकार करने की बात सुनाएंगी तो माहौल खुशनुमा हो जाएगा। पांडे लीला के बाद हजारों किलो लड्डू बरसाए जाएंगे। इस लड्डू होली को देखने के लिए दूर दराज से श्रद्धालु आते हैं और लड्डू प्रसाद पाकर स्वयं को धन्य मानते हैं।

नंदगांव में लठामार होली 19 को
नंदगावं में फाग आमंत्रण महोत्सव 17 मार्च को सुबह करीब दस बजे आयोजित होगा। वहीं जब आमंत्रण स्वीकार करने की सूचना बरसाना पहुंचे और बताया जाएगा कि श्रीकृष्ण सखाओं के साथ अलगे दिन नवमी को होली खेलने बरसाना आएंगे। इसके बाद लड्डुओं से स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर कई टन लड्डू लुटाए जाते हैं। इसी वजह से इसे लड्डू होली भी कहा जाता है। नंदगांव में 19 मार्च को लठामार होली का आयोजन होगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*