DGP ने जांच के लिए किया SIT का गठन
नई दिल्ली। यूपी में लगातार योगी सरकार पर सुरक्षा व्यवस्था लेकर सवाल उठते रहते हैं। विपक्ष लगातार इसको लेकर सवाल उठाता रहता है। लेकिन अब बीजेपी विधायक भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। दो दिन में योगी सरकार के 10 विधायकों और एक पूर्व विधायक को धमकी भरा एसएमएस मिल चुके हैं। इस एसएमएस में इन नेताओं से 10 लाख रुपए की रंगदारी भी मांगी गई है। हैरान करने वाली बात ये है कि सभी को एक ही नंबर और एक ही अंदाज में धमकी भरे मैसेज मिले हैं. ये मैसेज व्हाट्स-ऐप के जरिए भेजे गए हैं।
वहीं इस मैसेज के आने के बाद पुलिस विभाग सतर्क हो गया है और पूरे मामले की छानबीन में शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, साइबर सेल और एसटीएफ मामले की जांच कर रही है। वहीं डीजीपी ने मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है।
Leave a Reply