
यूनिक समय, वृन्दावन। कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। नन्दन वन कट के समीप से ट्रक रुकवाकर जबरन वसूली करने वाले तीन बदमाशों को दबोच कर लिया। जानकारी के अनुसार नन्दनवन कट वृन्दावन के पास ईको गाडी संख्या यूपी 80 9044 में सवार चार- पाँच अज्ञात व्यक्तियो ने ट्रक को जबरन रुकवाकर रुपये मांगे।
ट्रक के मालिक व चालक ने मना किया तो उनके साथ मारपीट की गई। ट्रक मालिक भुवनेश ने अज्ञातों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए ट्रक रुकबाकर जबरन पैसे मांगने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम अर्जुन सिंह पुत्र निवास सिंह, विशाल उपाध्याय पुत्र मुरारीलाल व मोहन पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी रिफायनरी थाना मथुरा बताये है।
फरार चल रहे मनोज व भूरा सिंह की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारीअनुज कुमार, चौकी प्रभारी राजवीर सिंह,उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र, कांस्टेबल अमित कुमार,रामसुन्दर आदि शामिल थे।
Leave a Reply