जमुनापार में मिली अवैध शराब फैक्ट्री, मांट व राया पुलिस ने चलाया अभियान
मथुरा। सोमवार को जनपद के तीन थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर पुलिस ने लाखों रुपये की शराब सहित एक दर्जन शराब तस्करों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इसके तहत जमुनापर इलाके में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री को भी पकड़ा है। इस कार्यवाही से शराब माफिया में हड़कम्प मच गया।
एसएसपी शलभ माथुर के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री और तस्करी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वहीं शराब माफिया भी कम नहीं हैं वे भी अलग अलग तरीके से शराब की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। जमुनापार पुलिस ने थाना इलाके के मावली गाँब से मुखबिर की सूचना पर दबिश दी। जहां करीब 2 माह से अवैध शराब की फैक्ट्री को रामु उर्फ राजकुमार नामक व्यक्ति संचालित कर रहा था। पुलिस ने यहां से अवैध फैक्ट्री से भारी मात्रा में केमिकल और अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन मौके का फायदा उठाकर शराब माफिया वहां से भाग गया। पुलिस ने बताया कि ये लोग अवैध शराब की सप्लाई अलीगढ़ जनपद में करते थे। एसएसपी शलभ माथुर ने फरार शराब माफिया रामु उर्फ राजकुमार पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया। उन्होंने दाबा किया कि जल्द ही शराब माफिया की पुलिस की गिरफ्त में होगा।
दूसरी कार्यवाही थाना राया इलाके के यमुना एक्सप्रेस वे पर चेकिंग के दौरान आबकारी और राया पुलिस 16 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है। यह शराब यमुना एक्सप्रेस वे से ट्रक द्वारा धान के भूसे की बोरियों के नीचे छुपा कर अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने मौके से ट्रक सहित दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अवैध शराब के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। बताया जा रहा है कि यह शराब पंजाब से यूपी और बिहार के जिलों में सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी। तीसरी कार्यवाही माँट पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर यमुना एक्सप्रेसवे की टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान हरियाणा की तरफ से आते एक कैंटर को रूकवा तलाशी ली। जिसमें 20 लाख रुपए की अवैध शराब भरी हुई थी। जिसे ईटों के नीचे छुपा कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। जिसमें कैंटर सहित दो तस्करों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि यह अवैध शराब पंजाब से यूपी और बिहार के जिलों में सप्लाई के लिए जा रही थी। पुलिस पकड़े गए तस्करों से पूछताछ करने में जुटी है। बतादें शराब माफियाओं ने यमुना एक्सप्रेस-वे को अवैध शराब की तस्करी का जरिया बना लिया है, लेकिन मथुरा पुलिस लगातार यमुना एक्सप्रेस वे पर नजर बनाए हुए हैं और हर दिन लाखों की शराब जब्त कर रही है फिर भी शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। आए दिन शराब तस्करी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
Leave a Reply