‘थ्री इडियट्स’ मूवी देखकर छात्र ने बनाया हेलीकॉप्टर

मुंबई। महाराष्ट्र के सांगली में रहने वाले छात्र ने फ़िल्म 3 इडियट्स को देख कर वो कर दिखाया जिसकी कल्पना करना बड़ा ही मुश्किल है कहतें है। अगर आपको अपने सपनों को उड़ान देना है तो आपको कड़ी मेहनत करना होगा। महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले छात्र प्रदीप शिवजी मोहिते माध्यम परिवार से है प्रदीप का बचपन से एक ही सपना था की वो एक दिन हेलीकाप्टर में उड़ान भरेगा और वो हेलीकॉप्टर खुद ही बनाएगा लेकिन पैसों की तंगी की वजह से उसके लिए मुमकिन नहीं हो पा रहा था।
एक दिन प्रदीप ने फिल्म थ्री इडियट्स देखी जिसमें आमिर खान को फुंसुक वांगडू के अवत्तार में देख कर फ़िल्म दिल मे घर कर गयी, असर उस पर कुछ ऐसा हुआ कि, प्रदीप ने ये फैसला किया की वो अब सिर्फ हेलीकाप्टर में उड़ान नहीं भरेगा बल्कि वो उसका मालिक भी बनेगा। देखते ही देखते प्रदीप ने खुद एक हेलीकाप्टर बना डाला। इसे बनाने के लिए प्रदीप ने अपनी सारी जमा पूंजी और ज़मीन तक बेच डाली है और कड़ी परिश्रम के बाद हेलीकॉप्टर बन कर तैयार हो गया जिसका खर्च तकरीबन 40 लाख तक पहुँचा।
शुरुआत में प्रदीप ने कागज का हेलीकॉप्टर बनाया फिर खिलौने को उड़ाया और उसके बाद पुरानी गाड़ियों के सामन से अपने ही घर में हेलीकाप्टर बना डाला। प्रदीप ने बाइक और जीप में इस्तेमाल होने वाले कई समानों का इस्तेमाल इस हेलिकॉप्टर को बनाने में किया है। यह तू सीटर हेलीकॉप्टर है जो डेढ़ घण्टें तक उड़ान भर सकता है।
इस हैरतअंगेज कारनामें को देखने के लिए लोग दूर दूर से पहुचं रहें हूं, जानकारी के मुताबिक हेलीकाप्टर बनाने वाली कई कंपनी के लोग भी प्रदीप से मिल चुके हैं और वो ये जानना चाहते हैं की इतनी काम लागत में प्रदीप ने ये कमाल कैसे कर दिखाया। प्रदीप चाहते है की नरेंद्र मोदी सरकार और महाराष्ट्र सरकार उनकी मदद करे ताकि वो अपने लोगों के लिए ही ऐसे काम लागत वाले चॉपर बना सकें। प्रदीप की नाराजगी इस बात को लेकर है कि कई बार राज्यसरकार से संपर्क करने के बावजूद कोई नही मिला, न ही कोई आश्ववाशन मिला।
Share Post

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*